✔चौहान क्षत्रीय महासभा का समर्थन गुरूकुल बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुरुकुल में पूर्व निर्धारित् समयानुसार आयोजित बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें हरिद्वार जिले के साथ अन्य समाजसेवी संघटनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
चौहान क्षत्रीय महासभा,(उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह चौहान , क्षेत्रीय अध्यक्ष सतीश चौहान, राजवीर चौहान, एसपी सिंह ,प्रचार मंत्री मनोज चौहान , संरक्षक बलवंत सिंह चौहान , लीगल एडवाइजर हरदम सिंह जी , आदि ने गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को अपना सहयोग दिया और भरोसा दिलाया कि समिति जो कार्य कर रही है उसका महासभा का प्रत्येक पदाधिकारी एवं सदस्य तन मन धन से सहयोग करेगा निर्णय लिया गया कि दिनांक 23 फरवरी रविवार को संपूर्ण उत्तराखंड और देशभर से आर्य लोग इकट्ठा होकर के गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर को बचाने हेतु एक हुंकार रैली का आयोजन करेंगे। जिसमें जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन सौंपकर के अपना विरोध दर्ज कराएंगे। यह ज्ञापन उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं भारत के माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भेजा जाएगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर को गुंडों के दम पर हथियाने के लिए राज्य सरकार के जिस कैबिनेट मंत्री का हाथ है उसकी पूरी संपत्ति की सीबीआई जांच हो तथा इस सारे प्रकरण की सीबीआई जांच कराकर के उस मंत्री को बर्खास्त किया जाए।
इस दौरान मुख्य रूप से यशपाल सिंह,चौहान, सहदेव सिंह चौहान, पवन चौहान बाबूराम चौहान ,श्रवण चौहान ,शोभाराम चौहान अमरजीत आर्य ,गौतम खट्टर, शोभित आर्य अंकित आर्य देवेंद्र सैनी ,आदित्य सैनी, कुलदीप सैनी मोहित सैनी, सागर सैनी ,आदि ने मुख्य रूप से हुंकार रैली की सफलता के लिए योजना बनाई।
No comments:
Post a Comment