गुरु कुल बचाओ संघर्ष समिति को मिला समाजसेवीयो का साथ
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन आज 9 दिन भी जारी रहा।
जिसमें अपना सहयोग देने के लिए श्री ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक आंदोलन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने समिति को अपना सहयोग तन मन धन से देने की बात कही । श्री अधीन ने भरोसा दिलाया की गुरुकुल की आन बान शान को बरकरार रखा जाएगा और जो लोग इस ऐतिहासिक शिक्षण संस्थान पर बुरी नजर बनाए हुए हैं उनको सफल होने नहीं दिया जाएगा ।चाहे वह व्यक्ति ब्राह्मण समाज का ही क्यों । किसी भी सूरत में उसे बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि हरिद्वार धर्मनगरी है इसकी पहचान गुरुकुल से भी होती है । यहां के पढ़े छात्र देश-विदेश में हरिद्वार का नाम रोशन कर रहे हैं आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इस गुरुकुल की भूमि पर जो कब्जा करना चाहते हैं एवं गुरुकुल की प्रतिष्ठा से खेल रहे हैं, वह ब्राह्मण समाज को कलंकित करने का कार्य कर रहे हैं । ब्राह्मण समाज शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए होता है ना कि उन्हें नष्ट और उसकी भूमि को खुर्द खुर्द करने के लिए ।मदन कौशिक को ब्राह्मण होने के बाद ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे संपूर्ण समाज और धर्मनगरी की बदनामी हो गुरुकुल और ब्राह्मण समाज को कलंकित करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही उनको सुधरने की नसीहत भी दी जाएगी । यदि नहीं सुधारते हैं तो उनका आने वाले चुनाव में बहिष्कार किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह अन्य कई जगहों पर भी कब्जे एवं अन्य ऐसे आपत्तिजनक कार्य निरंतर करते आये हैं जिससे ब्राह्मण समाज बार बार सवालों के घेरे में आता है।जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
समिति के संयोजक स्वामी यज्ञ मुनि सरस्वती ने कहा की दिनांक 23 फरवरी 2020 को दूर-दूर से आर्य भारी संख्या में जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देंगे । ज्ञापन देने और आंदोलन की सफलता के लिए (कल )दिनांक 16 फरवरी दिन रविवार को उत्तराखंड हरिद्वार जिले की समस्त आर्य समाज ओके मंत्री और प्रधान एवं समाजसेवी संगठनों के लोगों के साथ विचार विमर्श किया जाएगा । इसी में ही अग्रिम रणनीति भी तय की जाएगी ।इस आंदोलन को और अधिक गतिमान करने के लिए शासन प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क निरंतर किया जा रहा है ,एवं समाजसेवी संगठनों का सहयोग समिति को निरंतर मिल रहा है ।समिति जब आंदोलन जारी रखेगी जब तक गुरुकुल को न्याय नहीं मिल जाता तब तक चुप नहीं बैठेगी । चाहे परिणाम कुछ भी हो ।अब गुरुकुल की गरिमा एवं इसके संचालन को कुशल रूप से चलाने के लिए समिति एवं समिति से जुड़े लोग कृत संकल्पित हैं ।
इस दौरान मुख्य रूप से स्वामी अग्निवेश, शिव मुनि, राजवीर वैदिक,ऋषभ आर्य, गौतम खट्टर, शिवम आर्य, रिषिपाल, मुनेश्वीर, राजपाल सिंह, राकेश चौधरी, ब्राजमोहन पोखियाल, विवेक चौहान, राहुल चौहान,विजेंद्र चौहान, सौरभ चौहान,दुष्यंत चौहान, अंकित आर्य, अंकित चौहान, संदीप विध्यालंकार्, सन्नी शास्त्री, करण सिंह, अमित सैनी आदि मुख्य रूप से रहे।
Subscribe To
गुरुकुल बचाओ आंदोलन
Featured Post
रुड़की में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरू की गंगा आरती
* हरिद्वार/रुड़की 30 मार्च ’ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंग...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment