गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति


गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में कहा गया कि मदन कौशिक गैंग के अनिल गोयल ने  प्रेस क्लब में जो पत्रकार वार्ता कराई उसमें विधायक स्वामी यतिस्वरानंद पर लगाए गए आरोप हैं वह सभी निराधार हैं । वह कभी भी जांच के लिए तैयार हैं । 
समिति के प्रवक्ता स्वामी सुचेतनानंद ने कहा कि गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में  दिनांक 23 फरवरी को जो रैली निकली थी उसकी सफलता से बौखलाए विरोधी मदन कौशिक एंड कंपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं,और वह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जो उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है ।
बैठक में समिति के सह संयोजक स्वामी विश्वानंद सरस्वती ने बताया कि आंदोलन को विस्तृत रूप देने के लिए समिति की आवश्यक बैठक दिनांक 27 फरवरी को 12:00 बजे गुरुकुल महाविद्यालय परिसर में बुलाई गई है । जिसमें दिल्ली जंतर-मंतर एवं देहरादून में आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। समिति के संरक्षक और महाविद्यालय के सभा मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि विरोधियों द्वारा कल प्रेस क्लब में हुई पत्रकार वार्ता में अजय लंबरदार नाम का व्यक्ति जो अपने आप को सभा का सदस्य बता कर अनाप-शनाप ब्यानबाजी कर रहा था। वह महाविद्यालय का सदस्य नहीं है। ऐसे तथाकथित लोगों को चिंहित करके शीघ्र ही रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। जो महाविद्यालय का अपने आपको पदाधिकारी और सदस्य बताकर लोगो में भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, और महाविद्यालय की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहे हैं।
समिति के संयोजक स्वामी यज्ञमुनि सरस्वती ने कहा कि प्रेस क्लब में फर्जी लोगो द्वारा हुंकार रैली में आर्यों के जनसैलाब को किराये की भीड़ बताना, साधू-संयासियों के साथ हरिद्वार की जनता का सीधा-सीधा अपमान है। जिसके लिए हरिद्वार की जनता कभी माफ नहीं करेगी। इसका खामियाजा कौशिक को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। 
रासा सिंह रावत(पूर्व सांसद),राधेश्याम कौशिक, राजकुमार शर्मा, महेश प्रताप सिंह, हरिगोपाल शास्त्री,स्वामी अग्निवेश, लीलाधर कर्मयोगी, राजवीर वैदिक,सोम मुनि, स्वामी विजयदेव नैष्ठिक, भूप सिंह आदि,अंकित आर्य एडवोकेट मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सक्षम उत्तराखंड अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

*पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत।* देहरादून ...