हास परिहास

"हास परिहास


एक औरत बर्तन धो रही थी,


मदद के लिए अपने पति को पुकारती है.


लेकिन कोई जवाब नहीं आता,
 
वो जाकर देखती है तो बेचारा पति थका हारा मेज,


पर फाइलों के ऊपर सर रखकर सो रहा होता है.


औरत प्यार से गाल पे हाथ फेरती है और चटाक,


कर के जोर से👋 तमाचा मारा.


पति हड़बड़ा के उठा बोला– क्या हुआ?


पत्नी उसको फोन दिखाती है जिस पर लिखा था।


लास्ट सीन ऑन वाट्सअप 1 मिनट एगो।" 
😂😝😝😜😜😂


हिंदी की परीक्षा में “भाखड़ा नांगल डैम” पर 
निबंध लिखने को आया...


😝😝😝😝😝😝😝


एक बालक ने इसका जवाब...


कुछ यूँ लिखा-भाखड़ा नांगल डैम 


सतलज नदी पर बना हुआ है...


सतलज नदी पंजाब में है...


पंजाब सरदारो का देश है...


सरदार पटेल भी एक सरदार थे...


उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है...


लोहा टाटा में बनता है...


टाटा हाथ से किया जाता है...


क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं...


पंडित जवाहर लाल नेहरू भी क़ानून जानते थे...


उन्हें बच्चे चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे...


चाचा नेहरू को गुलाब बहुत पसंद था...


गुलाब 3 किस्म के होते हैं...


पीने वाला शरबत, खिलने वाला और गुलाबरी 
होता है...


गुलाबरी बहुत मीठा होता है...


मीठी तो चीनी भी होती है...


चीनी अक्सर चींटी खाती है...


हाथी को चींटी से सख्त नफरत है...


लंदन का हाथी बहुत विख्यात है...


लंदन जर्मनी के पास है...


जर्मनी का वार बहुत फेमस है...


वार 8 तरह के होते हैं…


सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और वर्ल्डवार...


वर्ल्ड वार बहुत खतरनाक होते हैं...


खतरनाक तो शेर भी होता है...


40 सेर का एक मन होता है...


मन बहुत चंचल होता है...


चंचल मेरे पीछे बैठती है...


चंचल मधुबाला की छोटी बहन है...


मधुबाला ने फ़िल्म शक्ति में काम किया है...


शक्ति मुठ्ठी में होती है...


छोटे छोटे झगडे में मुठ्ठी बांध कर पीठ पर
मुक्का मारने का शौक़ पंजाबियों का होता है...


पंजाबी पंजाब में रहते हैं और...


पंजाब में ही “भाखड़ा नांगल डैम” है


कॉपी चेक करने वाला आज भी इस 
अद्भुत बालक को ढूंढ रहा हैं
😂😝😝😜😜😂


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...