कर्नाटक में नेहरू युवा केंद्र के वालिंटीयर्स ने बिखेरे उत्तराखंड की संस्कृति के रंग

नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार की टीम पहुंची कर्नाटका के मंडिया जिले में बिखेर उत्तराखंड की संस्कृति के रंग
हरिद्वार  27 फरवरी    नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार की ओर से पूरे उत्तराखंड को रिप्रेजेंट करने उत्तराखंड की शान नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रखर कश्यप के नेतृत्व में हरिद्वार की टीम पहुंची कर्नाटक के मंडिया जिले में जहां नेहरू युवा केंद्र संगठन भारत सरकार द्वारा एनआईसी कैंप राष्ट्रीय एकता शिविर 2020(18-22/02/2020) का आयोजन किया गया था कर्नाटक राज्य के मंडिया जिले के जिला युवा समन्वयक श्री अनंत अप्पा ने कहा कि उत्तराखंड का नृत्य व उत्तराखंड की  गढ़वाली भाषा बहुत  ही  दिल को भा गई हरिद्वार की टीम ने पूरे उत्तराखंड को रिप्रेजेंट किया और गढ़वाली  संगीत पर नृत्य करके बाहर से आए और राज्यों का दिल जीत लिया बाहर से आए राज्य  राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश ,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आसाम आदि ने अपने अपने कल्चर प्रोग्राम करके सभी का दिल जीत लिया हरिद्वार से गए टीम के कुछ सदस्यों के नाम नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रखर कश्यप वंदना, रोहित, भावना, प्रेरणा, सागर ,मोनू अली, हिमांशु, सन्नी, मनीष आदि


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...