करोना वायरस से रहे सावधान

चीन से आने वाले समान का करे बहिष्कार


10 मार्च को होली हैं जिसमें चीन से बने पिचकारियों, गुलाल, रंग, मास्क, नकली बाल, मुखौटा का जम कर प्रयोग होता हैं, वर्तमान में चीन में अभी कोरोना वायरस की महामारी से लाखों चीनी नागरिक प्रभावित है और उससे मर रहे हैं। हिंदुस्तान में एक्का दुक्का की उक्त वायरस वाले मिले हैं, और आने वाले होली त्योहार को देखते हुए चीन, से आने वाली पिचकारीयों,रंगो,मुखौटों आदी का अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखते हुवे  बहिष्कार करें,सभी व्यापारियों को वहाँ से सामग्रियों लाने के लिए मना करिये। आप सभी  सतर्क रहें सावधान रहें । इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा और जल्द से जल्द पूरे हिंदुस्तान में वायरल करो।
 ❤🇮🇳
जन हित में जारी🙏🏻


No comments:

Post a Comment

Featured Post

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान...