सच्चा प्रेम
बसंत के इस मौसम में
बहती है प्रेम की धारा
प्रपोज डे से शुरू होता
प्रेम पर्व यह प्यारा
कोई रोज़ डे मना रहा
कोई चॉकलेट डे बता रहा
संत वेलेंटाइन के नाम पर
युवा प्रेम उत्सव छा रहा
प्रेम किससे,कब, कैसे करें
यह भी हमें जानना होगा
सच्चा प्रेम मन मे अगर हो
ईश्वर से भी मिलना होगा।
---श्रीगोपाल नारसन
No comments:
Post a Comment