कविता (गोपाल जी)

बंद मुठ्ठी जन्म पाते है
भाग्य साथ लाते है
कर्म के पुरुषार्थ से
भाग्य तेज बनाते है
जीवन मे ऐसे ही लोग
अपार सफलता पाते है
याद  हमे रखना होगा
अहंकार न होने पाए
विन्रमता के आभूषण से
संस्कारित हम कहलाये
सद्गुणों का खजाना लेकर
खुली मुठ्ठी हम जाएं।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...