कवियों, साहित्यकारो को साहित्य कला संस्कृति परिषद कि उपहार

साहित्य कला, संस्कृति परिषद करवाऐगी पुस्तक का प्रकाशन 


नवसृजन साहित्यिक संस्था की वर्षगांठ पर साहित्यकारों को मिला पुस्तक प्रकाशन का तौफा
रुड़की-नगर के साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन की पहल पर उत्तराखंड साहित्य, कला,संस्कृति परिषद के उपाध्यक्ष घनानन्द ने साहित्यिक संस्था नवसृजन द्वारा अपने सदस्य साहित्यकारों की रचनाओं को लेकर तैयार की गई पुस्तक संस्कृति विभाग से सरकारी खर्च पर प्रकाशित कराने की घोषणा की है,साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि साहित्यकारों की पुस्तकों को संस्कृति विभाग जहां सरकारी पुस्कालयो के लिए खरीदेगा,वही बीमार साहित्यकारों का उपचार भी सरकारी खर्च पर कराया जाएगा।साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने नगर के गीतकार इरशाद सेवक के घर की बदहाल हालत का मामला साहित्य परिषद के उपाध्यक्ष घनानन्द के सामने उठाते हुए उनसे उन्हें मुक्ति दिलाने की मांग की जिस पर उपाध्यक्ष ने शीघ्र ही ठोस कार्यवाही का भरोसा दिया।
रविवार को लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल  में नगर की साहित्यिक संस्था नवसृजन द्वारा अपना वार्षिकोत्सव मनाया गया । मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद व विशिष्ट अतिथि के रूप में ए एस आर्य सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, स्कॉलर्स एकेडमी के चेयरमैन श्याम सिंह नागयान, साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ,मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर आनंद भारद्वाज, वरिष्ठ कवि नरेश राजवंशी, तथा लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  राजकुमार उपाध्याय ने मंच सुशोभित किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती देवी  के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया व  लॉर्ड कृष्णा स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना का सु मधुर कंठ से पाठ किया ।संस्था के वरिष्ठ कवि  एस के सैनी द्वारा नवसृजन संस्था का कुल गीत प्रस्तुत किया गया।  संस्था के अध्यक्ष  नीरज नैथानी  ने पिछले 1 वर्ष में संस्था द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया ।कवि सम्मेलन का संचालन संस्था के महासचिव  किसलय क्रांतिकारी एवं पंकज त्यागी असीम ने संयुक्त रूप से किया।कवि सम्मेलन में  पंकज गर्ग, श्री ओमप्रकाश नूर  नीरज नैथानी , नवी नवीन निश्चल , नरेश राजवंशी,डा. अनिल शर्मा , प्रवीण पूरी ,डीके वर्मा ,इरशाद सेवक ,महावीर सिंह वीर, राजीव गुप्ता ,डॉक्टर आनंद भारद्वाज ,ध्रुव गुप्ता ,संगीता सिंघल ,,आदि ने अपना उत्कृष्ट काव्य पाठ किया। श्री गोपाल नारसन ने अपने उद्बोधन में नवसृजन संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा संस्था के लिए  हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि घनानंद  ने  नवसृजन संस्था को सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने की घोषणा की।  घनानंद ने इस अवसर पर नवसृजन संस्था द्वारा निकट भविष्य में प्रकाशित की जाने वाली साहित्यिक पुस्तक का संपूर्ण खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की। जिसका उपस्थित सभी श्रोताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य कवि और नागरिक उपस्थित रहे जिनमें मुख्य है रणवीर सिंह रावत ,समय सिंह सैनी , फूल सिंह ,धीरेंद्र कुमार सैनी ,अलका घनशाला ,रश्मि त्यागी ,सुबोध सिंह पुंडीर सरित, आदर्श जायसवाल ,आदि अनेक लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में राजकुमार उपाध्याय द्वारा आभार ज्ञापित किया गया ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद ने निखिल वर्मा को सौंपा प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व

* भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव*                   हरिद्वार 21 अप्रैल  भारत विकास परिषद की पंचपुरी श...