केन्द्रीय मंत्री से की शिकायत


  • *केन्द्रीय मंत्री से की प्रदेश के कैबिनेट मंत्री की शिकायत

  • गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर की रक्षा हेतु केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया*

  •  

  • गत दिनों से चल रहे गुरुकुल महाविद्यालय पर विवाद के संदर्भ में आर्य जगत ने सक्रियता पूर्वक एकत्र होकर प्रेस क्लब हरिद्वार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री गुरुकुल की रक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा जिसमें पूरे घटनाक्रम का विवरण सुस्पष्ट दर्शाया गया है। केंद्रीय मंत्री निशंक ने आर्य समाज को आश्वासन दिया कि वह निष्पक्ष रुप से इस पूरे घटनाक्रम की जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया एवं आर्यों को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया कि वह वहां पर आकर के उनसे मिले और इस विषय पर विस्तृत चर्चा करें। इस दौरान आर्य समाज के सार्वदेशिक वैदिक यति मंडल के प्रधान एवं गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक स्वामी यज्ञमुनि ने संपूर्ण विवरण केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा। साथ ही अन्य समस्त सन्यासी स्वामी विश्वानंद सरस्वती, स्वामी चेतनानंद सरस्वती, स्वामी मेधानंद सरस्वती इत्यादि सन्यासी उपस्थित रहे एवम आर्य प्रतिनिधि सभा एवं क्षेत्रीय आर्य समाजों के विभिन्न पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के मंत्री एवं राष्ट्रीय आर्य निर्मात्री सभा उत्तराखंड के प्रधान विजय पाल सिंह आर्य ने बताया कि गुरुकुल महाविद्यालय 114 वर्ष पुरानी वैश्विक संस्था है जिसकी स्थापना स्वामी दर्शनानंद जी ने की थी। वर्तमान में इस से निकले हुए स्नातक विश्व के श्रेष्ठ पदों पर आसीन हैं। यहां से सांसद, कवि, पत्रकार, विधायक, लेखक, अध्यापक, राज्यपाल स्तर के श्रेष्ठ स्नातकों ने आर्यसमाज ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत का नाम समूचे विश्व में गुंजायमान किया है। इस दौरान हाकम सिंह आर्य, सुमंत आर्य, अभिनव आर्य, अमरजीत आर्य, शोभित आर्य, गौतम आर्य और अंकित आर्य आदि आर्य समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का हाई स्कूल इंटर परीक्षा परिणाम रहा संतोषजनक

हरिद्वार 19 अप्रैल पी बी म्युनिसिपल इन्टर कॉलेज हरिद्वार में आज घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय की कुमारी वर्...