किसानों को मिलेगा मुवावजा

स्वामी यतीश्वरा नंद ने किया ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


हरिद्वार 27 फरवरी हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के  विधायक स्वामी यतीशवरानंद ने ओलाव्रस्टि से प्रभावित फसलों का मुआयना किया।वहीं किसानों ने हुए नुकसान की भरपाई की मांग विधायक से की।


ग्राम पंजनहेडी, मिस्ससपुर, अजीतपुर, जियापोता,विशनपुर,कटारपुर, जमालपुर में स्वामी यतीशवरानंद विधायक हरिद्वार ग्रामीण  ने ओलाव्रस्टि से तबाह हुई फसलों को देखा। मौके पर संबंधित पटवारी को भी बुलाया गया। विधायक ने शीघ्र ही मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मिलकर मुआवजा दिलाने की बात किसानों से कही। विधायक ने किसानों को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। 
विधायक ने कहा कि सरकार किसानों का दर्द समझती है। उन्होंने तसीलदार और संबब्धित पटवारियों को तत्काल खेतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। 
इस दौरान श्रवन, अंकित चौहान, नकलीराम सिंह, नाथीराम,आभिमन्यू, विकास चौहान, चंद्र प्रकाश, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...