लहसुन है कोरोना वायरस की अचूक दवा

लहसुन है कोरोना वायरस की अचूक दवा हमारी रसोई में है 



कोरोना वायरस का इलाज संभव है और आसान भी
ख़ास बात है की ये हमारे देश में पायी जाने वाली औषधि ( लहसुन ) से ही ठीक हो जायेगी ।।


जिसे हो और जिसे ना हो वो भी ये इलाज करके अपने को सुरक्षित और स्वस्थ कर सकते है ।।


अच्छी जानकारी, वुहान कोरोना वायरस ठीक किया जा सकता है 


सिर्फ एक कटोरा उबला हुआ पानी ले और उसमे लहसुन डाल दें।
प्राचीन चाइनीज डॉक्टर ने इसकी कर्यशमता को सिद्ध किया है। 


बहुत मरीजों ने इसे अपनाया और  प्रभावशाली माना है।



सामग्री:-
8 लहसुन की कलियों को काट कर 
उसे 7 कप  पानी में डाल कर उबाल लें  ।


फिर लहसुन की कलियों को खा ली जिए 


और पानी पी जाइए। 


एक रात  में ही सुधार आ जाएगा और आराम मिलेगा।


कृपया करके सन्देश आगे भेजते रहें
और हमारे भारत को
स्वस्थ बनाने के अभियान का हिस्सा बने ।।



जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय हो 💐🙏🌹


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...