निर्मल संतपुरा आश्रम में आयोजित किया गया निःशुल्क मैडिकल कैम्प
हरिद्वार 26 फरवरी ,ऋषिकुल परिसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जागरूकता अभियान का आयोजन निर्मल संतपुरा आश्रम कनखल हरिद्वार में किया गया।शिविर का शुभारंभ निर्मल संतपुरा आश्रम ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह जी महाराज एवं शरण्य फाउंडेशन संरक्षक श्री दीपचंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। डॉ प्रियंका शर्मा स्वस्थवृत विभाग द्वारा बच्चों को योग कराया गया। शिविर में आंख नाक कान व गला जांच डा अरुण कुमार,स्त्री प्रसूति रोग डॉ हेम प्रकाश,बाल रोग डॉ सुषमा गुंसाई द्वारा किया गया।शिविर में 170 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाई दी गई एवं स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। शिविर में डॉ आवेश डॉ अर्चना डॉ प्रीति डॉ सुजाता डॉ दीपिका डॉ प्रीति अग्रवाल डॉ नेहा गुप्ता रेखा एवं सुनीता इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया। संतपुरा स्कूल प्राचार्य एवं ट्रस्ट समिति सदस्यों द्वारा टीम ऋषिकुल का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment