नेहरू युवा केन्द्र की ब्लाक स्तरीय पडौस युवा संसद

 


युवा पडौस संसद का हुआ आयोजन 


नेहरू युवा   केन्द्र  हरिद्वार के तत्वावधान मे रूडकी के वासुदेव मैथिल सरस्वती विद्धा मंदिर इंटर कालेज में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता 
उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री अमिलाल बाल्मीकी, शिक्षाविद राकेश गिरी ने प्रतिभागीयो को किया पुरस्कृत



नेहरू युवा मंडल अकबर पुर ढाढेकी के सहयोग से आयोजित करवाई भाषण प्रतियोगिता
 रूडकी 8 फरवरी  युवाओ के समग्र विकास के लिए संकल्पित संस्था नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में रूडकी के वासुदेव मैथिल सरस्वती विद्धा मंदिर इंटर कालेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा मंडल अकबर पुर ढाढेकी के सहयोग से किया गया जिसमें युवाओ ने शिक्षा, पर्यावरण, भ्रष्टाचार, आतंकवाद जैसे विषयों पर विचार प्रकट किये।  इस प्रतियोगिता में विकास खंड रूडकी  की युवा  रिया सैनी ने प्रथम, पूर्वी ने  द्वितीय तथा 



नितिन गिरि ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया। 
नेहरु युवा केन्द्र के ब्लाक स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम के तहत रूडकी के वासुदेव मैथिल सरस्वती विद्धा मंदिर इंटर कालेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के राज्य मंत्री अमिलाल बाल्मीकी  रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद और संघ के प्ररचारक र हे राकेश गिरी ने युवा ओ का मार्गदर्शन किया। युवा पडौस संसद की अध्यक्षता विधालय के प्रधानाचार्य वीर पाल सिंह यादव ने करते हुए इस कार्यक्रम को युवाओ के लिए रचनात्मक कार्य बताया। इस अवसर समाजसेवी संजय वर्मा, नेहरू युवा मंडल अकबर पुर ढाढेकी के अध्यक्ष आशीष कुमार, एनवाईवी अनुराग सैनी, प्रियंका रानी, शिक्षिका  सीमा, इंदू गुप्ता, नीतिका, शिक्षक अंकुर जैन आदि ने सहयोग प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...