ओलो से फसल बर्बाद

 


किसानों को मिलेगा मुवावजा:-निशंक 


ग्रामीण क्षेत्र के गांव जमालपुर गड़ोवली बहादरपुर जट फेरूपुर रामखेड़ा  कटारपुर चांदपुर रानी माजरा शाहपुर आदि गांव में रात हुई ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से ग्राम फेरूपुर रामखेड़ा गांव में प्रभावित किसान की मीटिंग की और उनकी समस्याओं को सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने  सुना मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर विकास यादव से फोन पर बात की मौके पर तहसीलदार आशीष गिंडियाल  पहुंचे जिन्होंने खेतों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और लोगों को आश्वस्त किया ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सभी पटवारियों को क्षेत्र में नुकसान की गणना करने के लिए लगा दिया गया है मौके पर सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किसानों को कहा कि जो ओलावृष्टि से हानि हुई है वह बहुत ही दुखद है जिसे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा मौके पर किसानों में मांगेराम सैनी राज सिंह सैनी  कुलदीप सैनी धरमजीत भाग्य पंकज सैनी विजयपाल चौहान वीरेंद्र प्रताप सिंह वीर सिंह चौधरी योगराज चौहान प्रधान मोलहड़ सिंह राणा सोमलाल कश्यप सोमबीर जानी, फौजीसैनी अजित चौहान सुभाष चौहान राजकुमार चौहान आदि किसान उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...