- स्कूली बच्चों को सिखाया जा रहा है वित्तीय प्रबंधन
फ्यूज़ माईक्रो फाईनेंस और आशीर्वाद (इंडिया) फाउंडेशन के संयोजन में चल रही है वित्तीय प्रबंधन की पाठशाला
टिहरी डोब नगर और पथरी के इंटर कालेज में आयोजित की जा रही हैं फ्यूजन की वित्तीय प्रबंधन पाठशालाऐ
हरिद्वार 5 फरवरी स्वयं सहायता समूहो को स्वरोजगार का प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने वाली आर बी आई से रजिस्टर्ड वित्तीय संस्था इन दिनों कक्षा छः से बारहवी तक के स्कूली बच्चों को वित्त प्रबंधन,डिजिटिल साक्षरता, माइनर एकाउंट, एजुकेशन लोन, सरकारी योजनाओं की जानकारी और कैरियर काउंसिलीग की शिक्षा देने का काम, आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से कर रही हैं। हरिद्वार जनपद में फ्यूजन की वित्तीय पाठशाला की शुरुआत बहादराबाद विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्र टिहरी डोब नगर इंटर कालेज और श्री देव सुमन इंटर कालेज पथरी से की गई हैं इस कार्यक्रम में कक्षा छः से बारह तक के बच्चों को वित्तीय साक्षर बनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फ्यूजन माईक्रो फाईनेंस कम्पनी दिल्ली की प्रबंधक स्निगधा भूषण ने बताया कि भारत सरकार का यह प्रयास है कि नयी पीढ़ी को वित्तीय साक्षर बना कर उसे कैश लेस खरादारी, भीम ऐप, एजुकेशन लोन पाने की जानकारी दी जाये साथ ही हाई स्कूल और इंटर करने के बाद कैरिय चुनने की समझ भी विकसित की जाऐ इन्ही उद्देश्यो के साथ हरिद्वार जनपद में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसकी शुरूआत बहादराबाद ब्लाक के टिहरी डोब नगर, और पथरी के इंटर कॉलेज से की गई है। कार्यक्रम के समन्वयक संदीप कलुडा ने बताया कि फ्यूजन की वित्तीय पाठशाला में स्कूली बच्चों को ही ट्रेनर के रूप प्रशिक्षित कर उनमे आत्मविश्वास और नेतृत्व की सक्षमता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें हम सफल भी हो रहे हैं। इस कार्यक्रम की मुख्य सहयोगी संस्था आशीर्वाद (इंडिया) फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत 22 जनवरी से की गई थी जिसका समापन 12 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। ग्राम प्रधान सुनीता राणा, प्रधानाचार्य बसंत बल्लभ पंत और समाजसेवी बलवंत सिंह पंवार, भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनीता वर्मा, प्रधानाचार्य राजभर मुखिया ने फ्यूजन फाईनेंस कम्पनी और आशीर्वाद इंडिया फाउंडेशन के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस कार्यक्रम को अपने विद्यालय में आयोजित करने पर प्रसंन्नता प्रकट करते हुए इसे छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया।
No comments:
Post a Comment