सत्ता का दुरूपयोग कर रहे हैं मदन कौशिक :-प्रो0 रासा सिंह रावत
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने पहुंचे गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के कुलाधिपति और राजस्थान से 5 बार सांसद रहे प्रोफेसर रासा सिंह रावत ने कहा कि गुरुकुल पर बार-बार कब्जे का प्रयास मदन कौशिक के संरक्षण में जो हो रहा है, वह सरकार में रहते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रमाणित रुप से स्वामी यतिश्वरानंद सभा के माननीय मंत्री हैं जिनको गुरुकुल चलाने का पूरा अधिकार है ।लेकिन मदन कौशिक गुरुकुल की सभा में कुछ नहीं है और वह अपने लोगों को साथ लेकर महाविद्यालय में फर्जी तरीके से प्रवेश करना चाहते हैं ।जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्वामी यतिस्वरानंद पर आरोप लगाकर मुद्दे से भटका ना चाहते हैं और सीबीआई जांच से बच रहे हैं अगर वह वास्तविक रूप से निर्दोषी हैं तो क्यों नहीं सीबीआई जांच की सिफारिश करते जब से मदन कौशिक का दखल इस गुरुकुल महाविद्यालय में हुआ है। तब से ही यहां लड़ाई झगड़े शुरू हुए हैं ।उन्होंने बताया कि मदन कौशिक पूर्व में भी गुरुकुल महाविद्यालय को बंद करके यहां पर कृषि कृषि विश्वविद्यालय बनाना चाहते हैं और होटल कोंप्लेक्स इत्यादि बनाकर इस गुरुकुल के मूल उद्देश्य को नष्ट करना चाहते हैं जिससे यहां की भूमि खुर्द बंद हो जाएगी
स्वामी विश्वानंद ने कहा की मदन कौशिक वेद मंदिर और अन्य बातों को लेकर के स्वामी तीसरा नंद पर जो आरोप लगा रहे हैं वह निराधार हैं वेद मंदिर किसको चलाना है, कौन उसका दावेदार है। यह मुद्दा आर्य समाज का है इसमें मदन कौशिक हस्तक्षेप ना करें तो उनकी सेहत के लिए अच्छा होगा।
उन्होंने इस मुद्दे पर बीजेपी के उच्च पदाधिकारियों से मिलने की बात भी कही।
समिति के सह संयोजक स्वामी विश्वानंद सरस्वती जी ने कहा कि विरोधियों द्वारा प्रेस वार्ता में मदन कौशिक के हस्तक्षेप की बात आज स्वीकारी गयी है। मगर हम तो पहले दिन से ही गुरुकुल मामले में मदन कौशिक की दखलांदाजी की बात प्रमाण सहित बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक गुरुकुल प्रकरण के सरगना हैं ।और वह सत्ता की धमक में जमीन कब्जाने का गेम खेल कर जो सपना देख रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जायेगा।
समिति के प्रवक्त्ता स्वामी सूचेतनानंद सरस्वती ने कहा कि जब से मदन कौशिक की गिद्ध दृष्टि गुरुकुल पर पडी है तभी से विवाद शुरू हो गए हैं। वह अपने आपको सभा का तथाकथित उप प्रधान बताते है।
उन्होंने मदन कौशिक को चेतावनी देते देते हुए कहा कि वह स्वयं सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं करते अगर वह निष्कलंक है तो उनको जांच के लिए सरकार से सिफारिश करनी चाहिए।मदन कौशिक को डर है कि यदि cbi जाच हुई तो वह 100℅ दोषी ही निकलेंगे। मदन कुछ मदन कौशिक के इस कृत्य से पार्टी की जो छवि खराब हो रही है उसको भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जनता से ले नहीं तो आने वाले समय में पार्टी को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा
इस दौरान मुख्य रूप से स्वामी सक्षम जी महाराज, मेधानंद जी योगधाम ,स्वामी अग्निवेश, प्रेम मुनि,राजवीर वैदिक,शिवमुनि,राकेश, आशीष, अंकित चौधरी, स्वामी मुनीशवरानंद, अंकित आर्य एडवोकेट, करण सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment