गौवंश के संरक्षक पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित
भगवान पुर (कमल वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा) भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ा में गोकशी के लिए 15 गाय बछड़ों को काटने के लिए बांध रखा था वही भगवानपुर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल और एसआई प्रवीण रावत जी अपनी टीम को लेकर गोकशी करने वालों में से एक को पकड़ लिया और गाय और बछड़े को सुरक्षित छुड़ा लिया ऐसे सिंघम ऑफिसर अगर क्षेत्र में होंगे तो गोकशी करने वाले भ्रष्ट लोगों के खिलाफ ऐसे ही कार्रवाई होती रहेगी मैं सेल्यूट करता हूं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल प्रवीन रावत जी करण सिंह जी सुधीर चौधरी जी लाल सिंह जी संदीप राणा जी व समस्त थाना टीम भगवानपुर का हार्दिक धन्यवाद एवं स्वागत वही समस्त हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और हमारे बड़े भाई नरेश प्रधान जी, सुनील बंसल जी, विक्की पंडित, अनिल शर्मा कुक्कू पंडित विपिन चौधरी राकेश चौधरी संजय बजरंगी विनीत शर्मा विभोर धीमान भानु पंडित आदि सभी कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल व प्रवीन रावत जी वह समस्त टीम थाना भगवानपुर का गले में भगवा पटका और फूल मालाएं डालकर उनका स्वागत किया और उनका धन्यवाद और आभार प्रकट किया*
No comments:
Post a Comment