राम सेतु

भारत में प्रेम की निशानी


क्लास में टीचर नें पूछा :- दुनिया में प्रेम की निशानी किस जगह को कहा जाता है ?
पूरी क्लास एक आवाज में चिल्लाई :- 👉"ताजमहल"


सिर्फ एक स्टूडेंट बोला :- 👉"रामसेतु" !


टीचर नें उसे खड़ा किया और पूछा :- कहना क्या चाहते हो ?
वो स्टूडेंट खड़ा हो के बोला:- " रामसेतु प्रभु श्रीराम नें अपनी पत्नी को वापिस लाने के लिए बनाया था, किसी दूसरे की जमीन को हथिया कर नहीं।


और सेतु का निर्माण करने वालों को प्रभु श्रीराम नें पूरा सम्मान दिया, नां के उनके हाथ काटे।


टीचर और स्टूडेंट स्तब्ध हो गए।


हमें हमारे इतिहास और पुराण कथाओं की ओर नए दृष्टि से देखने की आवश्यकता है।🙏🙏🚩🚩


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...