ऋषि कुल स्नातक /परास्नातको का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को होगा आयोजित
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, आचार्य बालकृष्ण सहित विशिष्ट हस्तिया होगी शामिल
हरिद्वार 14 फरवरी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के द्वारा स्थापित प्राचीन संस्था ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज के पूर्वस्नातको/परास्नातको का 25वां वार्षिक मिलन समारोह रविवार 16 फरवरी को ऋषि कुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विवि के प्रांगण मे स्थिति मालवीय प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाऐगा उपरोक्त जानकारी ऋषि कुल स्नातक परिषद के अंतरिम अध्यक्ष डा0 अशोक पालीवाल ने प्रदान की संस्था के सचिव डा0 देवेंद्र चमौली ने बताया कि आयोजन की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप देने के लिए परिषद की बैठक आहुत की गई जिसमें संरक्षक डा0 रवि बेदी, डा0 वी के शर्मा, डा0 सी डी काला, डा0 नरेश चौधरी, कोषाध्यक्ष डा0 रमेश गोयल, डा0 मधु शर्मा, डा0 उदय नारायण पांडे, डा0 अनीता सिंघल, डा0 विनय कुमार शर्मा आदि ने भाग लिया, बैठक का संचालन करते हुए प्रचार मंत्री डा0 उदय नारायण पांडे ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए की गई तैयारीयो की जानकारी सदस्यों और पदाधिकारीयो को प्रदान की साथ ही अन्य लोगों ने भी व्यवस्थाओ को अंतिम रूप दिया। रविवार को प्रातः 10 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो कर सांयकाल तक चलेगा।
No comments:
Post a Comment