साहित्यकार के एल दीवान

हरिद्वार की मशहूर शख्सियत कवि, कहानीकार के एल दीवान
दीपशिखा साहित्यक मंच के संस्थापक पचास वर्षो से कर रहे है साहित्य सर्जन 


हरिद्वार में के एल दीवान के नाम से प्रसिद्ध साहित्यकार शिक्षाविद विगत पचास वर्षो से शिक्षक के रूप से बच्चों को किताबी शिक्षा देने के साथ साथ गीत, कहानी, कविता, गजल और हाईकु विधा में साहित्य सर्जन कर रहे है। दीपशिखा साहित्यक मंच के माध्यम से कवियों, युवा लेखको का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान में जन्मे के एल दीवान  हिन्दी, उर्दू, अंग्रेजी भाषा पे समान पकड रखते है। इन्हें जँहा लोग कवि, कहानीकार के रूप मे जानते है वही के एल दीवान ने जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा शिक्षक के रूप में बच्चों को पढाने में लगा दिया और आज 82 वर्ष की आयु में भी निरंतर साहित्य साधना में लगे हुए और समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। देश की सैकड़ों साहित्यक,सामाजिक ,शैक्षणिक संस्थानों ने आपको सम्मानित किया है, अभिनन्दन ग्रंथ प्रकाशित किया है और आज भी हरिद्वार के मूर्धन्य साहित्यकारो में विशेष स्थान रखते हैं ।गोविंद कृपा परिवार आपके स्वस्थ, दीर्घ जीवन की कामना करते हुए आपके कृत्तव और व्यक्तित्व को नमन करते हुए। आप के द्वारा की जा रही साहित्य साधना के लिए नमन और अभिनन्दन करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालयों के शुभारंभ के साथ बीजेपी के चुनाव प्रचार ने पकड़ी तेजी

हरिद्वार 8 जनवरी भाजपा ने नगर निगम चुनाव के कार्यालय उद्घाटन की श्रृंखला में आर्यनगर तपोवन नगर संदेशनगर आचार्यन गुरुकुल हनुमंतपुरम जगजीतपुर ...