साजिद का मानवीय कार्य

साजिद भाई ने किया मानवीय कार्य (पुष्प राज धीमान)


गाड़ियों के आने जाने मैं रोज आने वाली परेशानी को समझते हुए साजिद अली ने अपनी खरीदी हुई जमीन से 4 फीट जमीन रास्ते में छोड़कर समाज सेवा के लिए एक और कदम बढ़ाया है जिसके लिए ग्रामीण साजिद अली की प्रशंसा कर रहे हैं पीडब्ल्यूडी के क्षेत्र में आने वाला बादशाहपुर से नसी र पुर कला जाने वाले मार्ग पर  एक जटिल मोड़ था जहां साजिद अली के ताऊ यासीन अली की परचून की दुकान और चक्की लगी हुई थी इस मोड़ की वजह से नसीरपुर कला के झबीरण गांव में विवाह शादियों के अवसर पर आने वाले वाहनों के  लिए भारी परेशानी थी बड़ी बस और ट्रक इस मोड़ से आगे जाती ही नहीं थी कुछ समय पहले साजिद अली ने यह दुकान ₹360000 में खरीद ली थी आज उन्होंने लोगों की परेशानी को देखते हुए जब निर्माण कार्य शुरू कराया तो उन्होंने उस कोने को चार पीठ पीछे हटा दिया और फिर बेचने की बात कही तो 4 फीट जमीन कब होने की वजह से यह जमीन ₹274000 में बेच दी जिससे साजिद अली को ₹86000 का घाटा उठाना पड़ा ग्रामीणों ने बताया कि एक बार गांव में तंगहाली का दौर आया था तब यासीन अली ने थी मस्जिद में आराम करा दिया था कि जिसके घर में खाने के लिए अनाज ना हो वह उसकी चक्की से आटा ले जा सकता है बहरहाल  साजिद अली केकार्य की प्रशंसा करते हुए ताऊ के द्वारा भी किए गए कार्य की याद दिला दी


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद ने निखिल वर्मा को सौंपा प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व

* भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव*                   हरिद्वार 21 अप्रैल  भारत विकास परिषद की पंचपुरी श...