सार्थक चिंतन

सार्थक चिंतन


जीवन बहुत अनमोल है
रखिए इसे संभालकर
जीवन के हर क्षण को
सुंदर बनाइये संवर कर
देह के साथ मन का भी
सुंदर होना जरुरी है
मन मे कोई विकार न हो
यह देखना भी जरुरी है
व्यर्थ के चिंतन से बचकर
सार्थक चिंतन कीजिए
जिसने हमे धरा पर भेजा
उसका शुक्रिया कीजिए।
----श्रीगोपाल नारसन


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...