- गौ रक्षक शहीद मुक्का सिंह को दी श्रद्धांजलि
कटार पुर गांव में गौरक्षा स्मारक पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में गन्ना समिति ज्वालापुर के चेयरमैन दिनेश चौहान रहे विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह चौहान सांसद प्रतिनिधि अनुज वालिया संयोजक बजरंग दल रहे इस अवसर पर कटार पुर चौक से स्मारक तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया श्रद्धांजलि सभा के आयोजक सचिन चौहान श्याम सिंह आर्य अनिल चौहान विवेक चौहान संजीव भगत यशपाल चौहान रवीश चौहान विशेष शर्मा रहे कार्यक्रम का संचालन रवीश रवीश गोरियान ने किया संरक्षक श्याम सिंह आर्य ने बताया कि आज से 100 वर्ष पूर्व मुक्का सिंह सहित पांच लोगों को अलग-अलग जगह पर गाय की रक्षा करने के लिए आरोपित करते हुए अंग्रेज सरकार ने फांसी की सजा दी थी और 133 लोगों को काले पानी की सजा दी गई थी जी के बलिदान स्वरूप यह श्रद्धांजलि सभा हर वर्ष 8 फरवरी को आयोजित की जाती है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कटार पुर को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा और जल्द ही गौशाला का निर्माण कार्य भी कराया जाएगा कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर कटार पुर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट के बच्चों ने प्रतिभाग किया
No comments:
Post a Comment