विधायक स्वामी यतीश्वरा नंद ने किया लैब भवन का शिलान्यास ।
******************
हरिद्वार 28 फरवरी बहादराबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर के राजकीय इंटर कॉलेज पथरी में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य लिए CSR मद से 21.7 लाख से बनने वाले साइन्स लैब भवन का शिलान्यास मा० लोकप्रिय विधायक जी हरिद्वार ग्रामीण द्वारा किया गया । ग्रामीणों व विद्यालय परिवार द्वारा मा० विधायक जी का इस लोकप्रिय कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
निरन्तर प्रगति के पथ पर ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर।
No comments:
Post a Comment