शिवडेल स्कूल रहा प्रथम

इनोवेटेड इंडिया कार टू रेस प्रतियोगिता में प्रथम रहा
शिवडेल स्कूल 
आई आई टी  रूडकी में आयोजित की गई थी इनोवेटेड इंडिया कार टू रेस प्रतियोगिता 
हरिद्वार 3 फरवरी विगत शनिवार को आई आई टी रूडकी में इनोवेटेड इंडिया कार टू रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उत्तराखंड से 18स्कूलो ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विज्ञान वर्ग के बच्चों को नयी टैकनोलजी के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से नयेआविष्कारो की जानकारी और उनके माडलो को प्रदर्शित करने के लिए मंच उपलब्ध करवाना था इस प्रतियोगिता में शिवडेल स्कूल के बच्चों ने राकेट कार के माडल प्रदर्शित किये और राकेट कार के माडल को चला कर भी प्रदर्शित किया। शिवडेल स्कूल की वरिष्ठ टीम एवयेंजर ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी और प्रिंसीपल किरण शर्मा ने विद्यालय की ओर से पर्यावेक्षक अंशु त्यागी,विजयी छात्र अक्षत भटनागर, प्रांशु, तनिष्क, आदित्य को बधाई देते हुए उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट की विद्यालय की ओर से पर्यावेक्षीका
 रही अंशु त्यागी ने बताया कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं के साथ साथ वैज्ञानिक विचार और नयी खोज करने के लिए समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जाती रहती हैं.


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...