व्यंग

हरिद्वार की हालत पर युवा कवि महादेव मोंगीया का व्यंंग


किसी ने पूछा, खुदा कहाँ है


मैंने कहा हरिद्वार में आजा


यहाँ हर रास्ता खुदा है
हर तरफ, हर मोड़ खुदा है
जहाँ नहीं खुदा
वहाँ जल्दी ही खुद जाएगा
एक चक्कर लगा शहर का


हर तरफ खुदा पायेगा...


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य बंधु महासभा का हुआ गठन डॉ विशाल गर्ग बने मुख्य संयोजक

वैश्य समाज ने किया वैश्य बंधु महासभा का गठन डा.विशाल गर्ग बने महासभा के मुख्य संयोजक हरिद्वार, 22 अप्रैल। वैश्य समाज...