व्यपार मंडल

व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित गति से कराया जायेगा निदान : सुरेश गुलाटी


व्यापारियों ने बैठक कर लिया अपर मेलाधिकारी से मिलने का निर्णय


व्यापार मण्डल को तोड़ने वाली शक्तियों का विरोध करेंगे व्यापारी


हरिद्वार, 26 फरवरी। हरिद्वार के व्यापारियों ने व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी व शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी के संयोजन में वरिष्ठ व्यापारी नेता महाराज कृष्णसेठ की अध्यक्षता में अपर रोड स्थित होटल में बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं व आगामी कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित गति से निदान कराया जायेगा। आगामी कुम्भ में व्यापारियों को न्यूनतम परेशानी हो तथा उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके, इस संदर्भ में कल अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह से भेंटकर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। 
सुरेश गुलाटी ने कहा कि व्यापार मण्डल में फूट डालने का प्रयास सफल नहीं होगा। व्यापारियांे की भावनाओं के अनुरूप ही व्यापार मण्डल में एकता कायम हुई थी जो लोग व्यापार मण्डल को कमजोर करने का काम कर रहे हैं हरिद्वार का व्यापारी ऐसी शक्तियों का विरोध करेगा।
वरिष्ठ व्यापारी नेता महाराजकृष्ण सेठ व विजय शर्मा ने कहा कि जब तीर्थनगरी में महाकुम्भ दस्तक दे रहा है। व्यापार मण्डल के जिम्मेदार नेताओं को व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए ऐसे में आम व्यापारी को बरगलाने वाली शक्तियां व्यापार मण्डल को कमजोर करने का काम कर रही हैं।
व्यापार मण्डल के शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी ने कहा कि शहर व्यापार मण्डल द्वारा नगर के प्रत्येक क्षेत्र में इकाईयों का विधिवत गठन किया जा रहा है तथा गठन पूर्ण होने के पश्चात शहर व्यापार मण्डल का चुनाव कराया जायेगा। व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बृहस्पतिवार को अपर मेला अधिकारी से व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल भेंटकर मेला प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत करायेगा। 
वरिष्ठ व्यापारी नेता व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि आगामी महाकुम्भ में करोड़ों श्रद्धालु समूचे देश-दुनिया से तीर्थनगरी में पधारेंगे जिससे हरिद्वार के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा। व्यापार मण्डल व मेला प्रशासन के बेहतर समन्वय से ही आगामी महाकुम्भ निर्विघ्न सम्पन्न होगा जिसके लिए व्यापार मण्डल मेला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग करेगा। व्यापार मण्डल का प्रयास रहेगा कि हरिद्वार के व्यापारी को व्यवस्था के नाम पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। 
शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री राजीव पाराशर व प्रदीप कालरा ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी एकजुट होकर अपनी समस्याओं के निदान के लिए प्रयासरत है। फूट डालनी वाली ताकतों को हरिद्वार का व्यापारी कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।   
बैठक का संचालन शहर व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रदीप कालरा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता महाराजकृष्ण सेठ, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, कमल बृजवासी, प्रदीप कालरा, विजय शर्मा, राजीव पाराशर, सूर्यकान्त शर्मा, नागेश वर्मा, संदीप शर्मा, मुकेश भार्गव, गोपाल तलवार, गौरव सचदेवा, राजेश पुरी, अरूण राघव, गोपाल प्रधान, राजन सेठ, हेमन्त, संगीत मदान, बलकेश राजौरिया समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...