नेहरू युवा केन्द्र का नमामि गंगे कार्यक्रम

नेहरू युवा केन्द्र के नमामि गंगे कार्यक्रम में गंगा दूतों का प्रशिक्षण


हरिद्वार 3 मार्च   ग्राम पंचायत पंजनहेडी के पंचायत घर में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा दूतों का प्रशिक्षण दो दिवसीय प्रारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री रविंद्र सैनी द्वारा की गई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ विजेंद्र सिंह जी हैं।और विशिष्ट अतिथि मास्टर धर्मेंद्र सिंह सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष अश्विनी पाल है तथा कार्यक्रम के आयोजन नेहरू युवा केंद्र हरिद्वारद्वारा किया गया । जिसमें नमामि गंगे कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु परगाई ने अपने विचारों के द्वारा गंगा स्वच्छता निर्मल की जानकारी अभी युवा एवं युवतियों को दी गई। जिसमें प्रशिक्षक श्री अजय वैष्णव ने अपने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं को माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा मंडल के अजीतपुर , कटार पुर, किशनपुर, मिश्रपुर पंजनहेड़ी,आदि के 50 युवाओं ने भाग लिया ।नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अरुण कश्यप वरिष्ठ सवांददाता शाहटाइम्स एवं युवा मंडलों से आए युवा, विशाल, राहुल, been जॉनी ,आबरू, शाकिबा, शाजिया ,ममता, सचिन, तरन्नुम, शिवा, अमृता ,बानो, शालू ,सोनू, संजीव ,रोबिन ,मिंटू ,काला, पिप्पी इत्यादि उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...