गंगा दूतो का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

नेहरू युवा केन्द्र के नमामि गंगे के गंगा दूतो का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न 
ग्राम पंचायत पंजनहेडी के पंचायत घर में आयोजित किया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 


हरिद्वार  4 मार्च  भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र की नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा दूतो का प्रशिक्षण शिविर प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर के संयोजक जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु परगयी ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मंगलवार को ग्राम प्रधान रविन्द्र सैनी तथा जिला बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉक्टर बिजेन्द्र सिंह ने किया था, बुद्धवार को विषय विशेष समाजसेवी संजय वर्मा ने गंगा प्रदूषण और निर्मल गंगा के विषय में व्यखान देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा बनाऐ गए गंगा दूतो से गंगा को निर्मल बनाने का आह्वान किया। पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष अश्विनी पाल, सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौहान, अरूण कश्यप आदि ने गंगा दूतो को प्रमाणपत्र वितरित कर उपस्थिति युवको और युवतीयो को गंगा रक्षा की शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल के अजीत पुर, कटारपुर, किशन पुर, मिस्सर पुर, पंजनहेडी के 50 युवा शामिल हुए। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश कश्यप के नेतृत्व मे गंगा दूतो को प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर अजय वैष्णव मुख्य प्रशिक्षक रहे। प्रशिक्षण शिविर में विशाल, राहुल, सचिन, तरन्नुम, शाजिया, ममता शालू, अमृता सहित 50 गंगा दूतो ने दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया,जिन्हे अतिथियो ने प्रमाण पत्र प्रदान किये।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...