ढ़ढेरा मे मानवीय कार्य

समाजसेवीयो ने ढंढेरा मे जरूरतमंदो को बाँटा भोजन और राशन 


 रूडकी 31 मार्च (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)  भारतीय संस्कृति मानवता का एक अद्भुत उदाहरण हैl प्राचीन काल से लेकर आज तक जब कभी भी देश पर किसी विपत्ति की परछाई पड़ी , तो देश के लोग एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता के लिए  स्वयं ही आगे  निकल पड़े l इसका एक उदाहरण हमारे क्षेत्र ढंडेरा में रेलवे स्टेशन के निकट, वहां के निवासियों ने एक पहल शुरू करते हुए उत्तराखंड से अपने क्षेत्र को पलायन करने वाले लोगों को एवं क्षेत्र के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को, किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े इस दृष्टिकोण से उनमें भोजन का वितरण किया जा रहा है तथा उनके घरों में आवश्यक सामग्री पहुंचाई जा रही हैl यह कार्य यह लोग अपनी सामाजिक मूल्यों का निर्वाहन करते हुए बिना किसी से सहायता लिए स्वयं धनराशि इकट्ठा करके  सामान लाकर ,स्वयं भोजन बनाकर या कच्चा भोजन जैसे आटा ,चावल दाल लोगों के घर तक पहुंचा रहे हैंl इसमें जब लोगों से पूछा गया तो जानकर बड़ा दुख हुआ, कि लोग पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से लाइन की पटरी के किनारे निरंतर चल कर अपने घर जाने का प्रयास कर रहे हैं l पर यहां यह भी एक संतोषजनक बात है कि रास्ते में गांव वालों ,पुलिस वालों तथा सामाजिक संस्थाओं ने उनके भोजन की उचित व्यवस्था कर रखी थीl गोविंद कृपा परिवार श्री हरीश कुमार जी ,दीपक चिप्पा, राजीव तिवारी जी, गोविंद सिंह जी, हर्ष प्रसाद काला, राजेंद्र रावत जी ,दीवान सिंह जी माजिद भाई, नसीम भाई , देवेंद्र जोशी, पांडे जी के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का स्वागत करती हैl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...