एक साथ मिलकर करे करोना से मुकाबला

मोदी जी के आवाहन पर जनता कर्फ्यू का रूडकी में  सकारात्मक प्रभाव नजर आया


रुड़की22 मार्च (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) रूडकी        में लगभग सभी क्षेत्रों में गलियों एवं सड़कों में सन्नाटा छाया रहा l इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि देश के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति पूर्ण जागरूकता है l आज के जनता कर्फ्यू का ध्यानाकर्षण का विषय यह रहा कि  संध्या 5:00 बजे होते ही वार्ड नंबर 9 और 10 मोहनपुरा मे बच्चों ने अपने घरों की छतों से व बालकोनी से बर्तनों की ध्वनि से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया l इसका असर यह हुआ कि उनके परिवार के बड़े सदस्यों को भी बच्चों में इस प्रकार की जागरूकता को देखते हुए अपनी छतों व बालकोनी में आकर उन्हें सपोर्ट करने के लिए विवश होना पड़ा l देखते-देखते सारे क्षेत्र का  माहौल ही चेंज हो गया l समस्त परिवारों के  चेहरों में खुशी की एक झलक साफ नजर आ रही थी जो इस बात को साबित कर रही थी कि उन्होंने करोना  नामक महामारी  पर विजय पा ली हैl  जैसा कि  पिछले कई दिनों से सरकार द्वारा तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है कि करोना पर विजय हम केवल कुछ सावधानियां बरतने पर ही पा सकते हैं अब की जनता भी यह समझने लगी है कि उनको बढ़-चढ़कर इस महामारी से लड़ने के लिए सब को शिक्षित करना व सरकार द्वारा  समय-समय पर बताई जाने वाली विभिन्न जानकारियों का पूर्णता से पालन करना हैl


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार 9 नवम्बर  भारत की  प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई, मुख्य अतिथि ...