*जानिए क्यों कहा जाता है कोटा शहर आठवाँ अजूबा*
✔ पूरे देश से सबसे ज्यादा हर वर्ष *डेढ लाख* से ज्यादा स्टूडेंट कोटा में पढने आते हैं।
✔कोटा देश का एकमात्र ऐसा शहर है जहां रोजाना सबसे ज्यादा फिजिक्स, कैमेस्ट्री व मैथेमेटिक्स के *लाखो सवाल साॅल्व* होते हैं।
✔जनसंख्या घनत्व में कोटा *विश्व में सातवें स्थान* पर है।
✔एम्स 2017 के रिजल्ट में *टाॅप* *10* के सभी स्टूडेंट *कोटा* *कोचिंग* से हैं।
✔ इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षाओ में 14 *बार आल इंडिया रैंक 1* कोटा कोचिंग से
✔विश्वप्रसिद्ध कंपनी OYO 🏨 के मालिक *रितेश अग्रवाल* कोटा कोचिंग से पढ़े हुए है।
✔ *OLA* 🚕 के मालिक *भाविश अग्रवाल* ने कोटा से कोचिंग की।
✔ *गूगल* के सीईओ *सुंदर* *पिचई* की पत्नी अंजलि भी कॅरियर सिटी कोटा की हैं।
✔ *माइक्रोसाॅफ्ट* के संस्थापक *बिल गेट्स* ने जब ये जाना की माइक्रोसॉफ्ट में ज्यादातर iitian इंजीनियर कोटा से तैयार हुए है तो एक इंटरवियू में कहा ‘पूरा विश्व कोटा को देख रहा है। यह शहर पूरे विश्व को ब्रिलियन्ट टैलेंट दे रहा है।’
✔प्रधानमंत्री *नरेन्द्र मोदी* ने संसद में कहा ‘राजस्थान के कोने से बसा छोटा सा शहर *कोटा,* आज *शिक्षा का काशी* बन चुका है।’
✔मानव संसाधन मंत्री *रमेश* *पोखरियाल निशंक* ने कहा कि ‘ *कोटा एक तरह से शिक्षा का तीर्थ है।’*
✔ *गूगल* सर्च इंजन पर जाकर कोचिंग हब सर्च करने पर टाॅप रिजल्ट में *कोटा* का नाम आता है।
✔ देश की *आईआईटी* व *मेडिकल कॉलेज** में हर तीसरा स्टूडेंट कोटा कोचिंग से है।
✔इंजीनियरिंग व मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा काउंसलिंग काॅल कोटा कोचिंग के विद्यार्थियों को।
✔ *एक ही शहर के एक ही संस्थान* में *सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स* पढ़ने का रिकॉर्ड भी कोटा के एक संस्थान के नाम है।
✔ मशहूर गायिका *श्रेया घोषाल* ने संगीत की तालीम कोटा में पण्डित महेश शर्मा से ली।
✔राजस्थान के दक्षिणी छोर पर बसा कोटा अपने *कोटा स्टोन* के लिए जाना जाता है। जोकि विदेशों में निर्यात होता है।
✔ *कोटा* में एशिया की सबसे बड़ी मण्डी है *‘भामाशाह मण्डी’*
✔ *कोटा* रेलवे स्टेशन पूरे *भारत* के सभी राज्यों से जुड़ा हुआ है।
✔देश में ईस्ट-वेस्ट काॅरिडोर पर तीसरा हैंगिंग ब्रिज कोटा में बना है।
✔ *कोटा* विश्व का एकमात्र शहर है, जहां *सातों अजूबे एक जगह* स्थापित है
✔ कोटा में एक माह में *100000 से ज्यादा मैग्गी* के पैकेट पकाये जाते है।
✔ कोटा की *कचौरी* विश्वप्रसिद्ध है। रोज 4 से 5 लाख कचौरी की खपत
✔कोटा की *कोटा डोरिया* साड़ियां विश्वप्रसिद्ध है
✔भारत के प्रत्येक राज्य का विद्यार्थी कोटा में अध्ययनरत है। इसलिए कोटा है *मिनी इंडिया।*
👍👌🙏(विनय कुमार संवाददाता गोविंद कृपा कोटा रा0)
No comments:
Post a Comment