गैरसैंन


  • --मन की आवाज़---(राज्य निर्माण आंदोलनकारी की कलम से) 
    वर्ष 1993-94 के समय मेरी उम्र  22-23 वर्ष की रही ,गोपेश्वर महाविद्यालय में छात्र नेता के रूप में जाना जाता था ।यूँ तो इस कालखंड में गोपेश्वर महाविद्यालय आन्दोलनो के लिए जाना जाता रहा , यहाँ की बिजली पानी  टीवी टावर आदि के लिए भी छात्र ही सड़कों पर उतरते थे । उत्तराखंड में युवा भयंकर बेरोजगारी से जूझ रहे थे , उत्तरप्रदेश की मुलायम सरकार ने 27%आरक्षण का मुद्दा लाकर यहाँ के छात्रो को एक दम आग-बबूला कर दिया ।छात्र पूरे उत्तराखंड में आज दो ,अभी दो ,उत्तराखंड राज्य दो ,पर उतर आए थे ।शुरू में छात्रो द्धारा चलाया गया ये आन्दोलन नेतृत्व विहीन सा लगता अन्त में ऐसा जनआंदोलन बन गया शायद ही  दुनिया में कोई आन्दोलन ऐसा रहा हो
     मातृशक्ति ,युवा ,बुजुर्ग सबसे बड़ी बात थी सर्व दलीय नेता एवं सभी कर्मचारियों का अवैतनिक इस आन्दोलन में कूदना ,यूँ कहूँ उत्तराखंड में निवास करने वाले बच्चे -बच्चे तक  इस आन्दोलन का हिस्सा रहे ।छात्र नेता होने के नाते गोपेश्वर बस अड्डे पर सभी साथियों के साथ दरी बिछाना ,आन्दोलन को गति देने की संपूर्ण योजना बनाना ,प्रदेश स्तर पर छात्र बैठको में सम्मिलित होना ,ब्लाक स्तर पर इण्टरकालेजो में जाकर छात्रों को आन्दोलन हेतु प्रेरित करना ,कोदा छंकोरा खा कर पृथक उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ राजधानी *गैरसैंण *देखना उस समय पर ये सपने हमने देखे थे ।मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे पर गाँधी जयंती के दिन 2अक्तूबर  की सुबह गोली काण्ड की याद आज भी ताजा है  उससे भी ज्यादा उत्तराखंड में लगे कर्फ्यू ,और  पुलिस की दबिश से बचने के लिए जोशीमठ के गांवो में शरण लेना हमेशा याद रहेगा । धन्यवाद है अटल जी की सरकार का जिन्होंने राज्य दिया,धन्यवाद है त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की सरकार का जिन्होंने गैरसैंण ग्रीष्मकाल राजधानी  बनाने का साहस दिखाया । ऐसा नहीं कि पूर्ववर्ती सरकारो ने कुछ किया ,पूर्व  सरकारो  ने भी सराहनीय कार्य किये ।
    उन सभी शहीद हुए आन्दोलनकारियों को शत-शत ।। उस समय हमेशा आन्दोलन में अपने को समर्पित किये मित्रो ढेरों बधाइयाँ ।।
    जय भारत -------जय उत्तराखंड ।सुरेन्द्र सिंह सूरी  गोपेश्वर


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...