गुरूकुल महाविद्यालय बचाओ

नरसिहानंद सरस्वती ने दिया गुरूकुल बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन 
-----------------------------
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति को समर्थन देने पहुँचे डासना पीठाधीश्वर इंटरनेशनल वक्ता यति *नरसिंहानन्द सरस्वती* जी ने कहा कि जिस प्रकार से खालसा की शरण स्थिली गुरुद्वारे,मुस्लिमों की शरण स्थली मदरसे मस्जिद, क्रिश्चिनों की शरण स्थली चर्च होते हैं । उसी प्रकार से आर्य समाज  की शरण स्थली गुरुकुल है । जिसे आज सत्ता का दुरुपयोग कर रहे मंत्री अपने साथियों के साथ कब्जा कर आर्यों की शरण स्थली को बर्बाद करना चाहते हैं । जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गुरुकुल ऐसे केंद्र होते हैं, जहां प्रत्येक जाति धर्म के बच्चे यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और संस्कारवान बनके देश की सेवा करते हैं । एक ऐसे कारखाने को जहां से जहां जीवन जीने की कला सिखाई जाती है , उसको भाजपा के मंत्री द्वारा बंद करके यहां बिल्डिंग,अपार्टमेंट,बैंकट हॉल इत्यादि बनवाकर यहां की भूमि को खुर्द- बुर्द करना बड़ी शर्म की बात है । आगे कहा कि गुरुकुल के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए वह अपना समर्थन पूरे तन मन धन से देंगे । चाहे इसके लिए कुछ भी कुर्बानी देनी पड़े, परंतु गुरुकुल को नष्ट नहीं होने देंगे । उन्होंने कहा कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर शीघ्र ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से अमरजीत सिंह अंकित चौधरी आशीष रोड स्वामी यज्ञमुनि, स्वामी विश्वानंद सरस्वती, अमृतानंद, नितिन चौहान करण सिंह, चौधरी जगपाल सिंह,बलवंत सिंह मुख्य अधिष्ठाता, प्रभात चौहान,रुद्राक्ष आर्य,सन्नी शास्त्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस

हरिद्वार 15 नवंबर भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर *15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस* के रूप में मनाया गया। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* भगवा...