गुरूकुल महाविद्यालय को लूटने वाले को करेंगे बेनकाब :- बलवंत सिंह चौहान
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक एवं गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर के मुख्य अधिष्ठाता बलवंत सिंह चौहान ने कहा कि जो भृष्ट लोग आज महाविद्यालय के हितेषी बन रहे हैं,उन लोगों ने अपने कार्यकाल में जितनी हानि महाविद्यालय को पहुंचाई है उसकी भरपाई होना संभव नहीं है।श्री चौहान ने कहा कि जो भ्रष्ट लोग हरि गोपाल शास्त्री की डिग्रियों की जांच और उनके आवास के किराए की बात कर रहे हैं,वही लोग तत्कालीन सभा के पदाधिकारियों हुआ करते थे। तब उन्होंने उनकी जांच क्यों नहीं कराई ? हरिगोपाल शास्त्री द्वारा तत्कालीन सभा के पधाधिकारियों को दी गयी किराए की धनराशि खातों में जमा क्यों नहीं कराई गयी। हरिगोपाल शास्त्री इन भृष्ट लोगों के कार्यकाल में कार्यरत थे । इसलिए तत्कालीन सभा का दायित्व था । यशवंत चौहान जो गुरुकुल की भूमि बेचकर जेल गए वो लोग आज फिर संस्था पर काबिज होना चाहते हैं। उन्हें किसी भी कीमत पर घुसने नहीं दिया जायेगा।
आगे कहा जिस समय महाविद्यालय को हानि पहुंचाने वाले लोग सभा पर काबिज थे उन्होंने महाविद्यालय की गौशाला के गोबर अपने खेतों में डाला,छत्रपाल सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल महाविद्यालय के भोजनालय के राशन को हमेशा दोगुना दरशाकर भ्रटाचार में संलिप्त रहकर ब्रह्मचारी आटे में घोटाला भी करा । जिसके प्रमाण संस्था के पास मौजूद हैं। इसी कारण से सभा के सदस्यों ने उन्हें नकार दिया इसी फर्जीवाड़े के चलते आज वह लोग बाहर हैं।और अनर्गल बातें कर रहे हैं । ऐसे दुष्प्रचार करने वाले लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि वह सुधर जाए नहीं तो परिणाम विपरीत होंगे। संस्था के विषय में कोई भी दुष्प्रचार या गलत बात स्वीकार नहीं करी जाएगी। यह संस्था स्वामी दर्शनानंद जी जो कि एक आदर्श सन्यासी थे उनके द्वारा स्थापित है। हमें संस्था के प्रति वफादार रहते हुए उसकी मान-मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।
इस दौरान प्रतिपाल सिंह चौहान ,संजीव भगत चौहान,रविंद्र चौहान, यशपाल चौहान, किशनलाल चौहान, जयप्रकाश , राणा नंदलाल , चौहान , आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment