स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर मु_ठियां तान ली हैं। कर्मचारियों की मांगो के निस्तारण के लिए संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती से मिला। वहीं, जनपद स्तरीय समस्याओं के निदान के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी से भी उन्होंने मुलाकात की।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा ने कहा कि कर्मचारी लंबे अर्से से पदोन्नति की बाट जोह रहे हैं। पर इस ओर कार्रवाई नहीं की जा रही है। साथ ही, अन्य मांगें भी लंबे वक्त से लंबित हैं। मसलन स्टाफ नर्सों की भांति पौष्टिक आहार भत्ता, वाहन चालकों की भांति एक माह का मानदेय,एसीपी का लाभ, वेतन विसंगति दूर करने समेत कई अन्य मांग लंबे वक्त से लंबित हैं। इसके अलावा संविदा कर्मचारियों को अवैध रूप से आवंटित आवास से हटाकर राजकीय कर्मचारियों को आवास आवंटित करने की भी मांग की गई है। जनपद स्तर पर वर्दी, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, रायपुर चिकित्सालय में संबद्ध कर्मचारियों का अटैचमेंट खत्म करने, मसूरी चिकित्सालय में वार्ड ब्वाय के उत्पीडऩ का मामला सीएमओ के समक्ष रखा गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जल्द कार्रवाई का आश्वसन दिया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष नेल्सन अरोड़ा, त्रिभुवन पाल, वीरेन्द्र कुमार,रेनू यादव, नवीन नवानी, फूलपत्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment