हर जरूरतमंद तक पहुँचेंगी मदद :-सुबोध राकेश


  • भगवान पुर मे सुबोध राकेश ने बढाऐ मदद के हाथ 


*प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने भगवानपुर नगर पंचायत मे  कोरोना वायरस जैसी महामारी  के चलते हुए प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने गरीब झोपड़पट्टी के आदमी महिलाओं और बच्चों  को बांटे आटा,तेल,नमक, दाल,चावल,  चीनी,साबुन,चाय पत्ती,  सैनिटाइजर और सावधान रहने की अपील उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का समर्थन करें वह पालन करें*


*भगवानपुर* ( कमल नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर ) कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान भगवानपुर में गरीब आदि के लिए मददगार बने प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने राहगीरों को पेट भर खाना और पानी पिलाकर तथा मास्क सैनिटाइजर आदि भेंट कर जो पूर्ण का कार्य किया है,उसकी भगवानपुर में चारों और प्रशंसा हो रही है,वहीं उन्होंने नगर पंचायत से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देशित किया है कि पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में तेजी के साथ स्वच्छता का कार्य जारी रखें तथा नगर को पूरी तरह साफ सुथरा भी रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा है,किंतु इससे डरने की आवश्यकता नहीं है,बल्कि इससे बचाव के लिए साफ-सफाई एवं सैनिटाइजर का कार्य किया जाना आवश्यक है तथा जनता को स्वयं भी साफ सफाई का विशेष ख्याल भी रखना चाहिए। इस मौके पर नीटू  मांगेराम सभासद प्रतिनिधि,भूरा  पंडित सभासद प्रतिनिधि,अयूब ठेकेदार सभासद, अरविंद चेयरमैन,टाेरी, रोहित कुमार,छोटा सिंह, बबलू मास्टर उर्फ़ ब्रह्मपाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...