कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वच्छता व सावधानी आवश्यक : अमित गुप्ता
मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल ने शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में पत्रक व मास्क बांटकर किया व्यापारियों को जागरूक तथा जनता कर्फ्यू को दिया समर्थन
हरिद्वार, 21 मार्च। मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, महामंत्री धीरज झा, कोषाध्यक्ष आशू आहूजा के संयोजन में शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता व क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की उपस्थिति में स्थानीय दुकानदारों को पत्रक व मास्क बांटकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल के शहर कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु स्वच्छता व सावधानी आवश्यक है। इस वायरस से भयभीत नहीं होना अपितु डटकर इसका मुकाबला करते हुए इसे समाप्त करना है। व्यापारियों को जागरूक करने के लिए ही यह अभियान चलाया गया है।
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूरदर्शी सोच का परिचय देते हुए जिस प्रकार राष्ट्रवासियों से जनता कर्फ्यू का आवाह्न किया है उसके लिए व्यापारी बन्धुओं को जागरूक किया जा रहा है। जनता कर्फ्यू को समूचे राष्ट्र में अपार समर्थन मिल रहा है। सफाई व सम्पर्क में दूरी बनाकर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। इसी मुहिम के तहत मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल की पहल सराहनीय है।
मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि जनता कर्फ्यू के माध्यम से निश्चित रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी। स्थानीय व्यापारी बढ़-चढ़कर जनता कर्फ्यू मंे अपना सहयोग प्रदान करेंगे। पत्रक व मास्क वितरित कर व्यापारियों व स्थानीय जनों को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित किया जा रहा है। सोमवार से क्षेत्र के प्रत्येक दुकानदार व घर-घर जाकर मास्क का वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धीरज झा, आशु आहूजा, नीरज शर्मा, हंसराज आहूजा, दिनेश धीमान, रमाकांत शर्मा, निखिल गर्ग, नाथीराम प्रजापति, प्रमोद पाल, तेजवन्त धीमान, महेश सूर्यवंशी, अजय गुप्ता, चेतन खुराना, सतीश पाल, सुनील सैनी, आशीष जैन, रिंकू, कुणाल शर्मा, पंकज जोशी, अभिनव जमदग्नि, रूपेश शर्मा, राजेन्द्र यादव, अनिल प्रजापति, अनुपम त्यागी, संदीप गोस्वामी, गोपी सैनी, दिनेश शर्मा, तरूण सैनी, समेत अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment