जनभावनाओ का होगा सम्मान

उत्तरी हरिद्वारवासियों की भावनाओं के अनुरूप होगा हाइवे का निर्माण : मदन कौशिक
पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली, विदित शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने निष्काम सेवा ट्रस्ट में शहरी विकास मंत्री को रिटेनिंग वॉल निर्माण से होने वाली परेशानियों से कराया अवगत
शहरी विकास मंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को क्षेत्रवासियों को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए पिलर पर हाइवे निर्माण करने के दिये निर्देश
शीघ्र ही राजधानी में एनएचएआई अधिकारियों बुलाकर समस्या का कराया जायेगा निदान
हरिद्वार, 16 मार्च। उत्तरी हरिद्वार में पावन धाम सप्तऋषि लिंक रोड व शांतिकुंज के सामने बन रहे अण्डर पास हेतु रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य से आशंकित व आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौल व विदित शर्मा के नेतृत्व में निष्काम सेवा ट्रस्ट में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से भेंटकर रिटेनिंग वॉल निर्माण से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने पुराने दस्तावेज व फोटो देते हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को अवगत कराया कि पावन धाम मार्ग व शांतिकंुज में अण्डर पास निर्माण में रिटेनिंग वॉल बनाये जाने से क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान डूब की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। हरिपुर कलां, मोतीचूर, सप्त सरोवर व शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं से आने वाला बरसाती जल इसी मार्ग से बहते हुए गंगाजी में समाहित होता है। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि जब दोनों अण्डर पास के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया जायेगा तो गायत्री विहार, श्रद्धापुरम, उत्तम बस्ती, शिवनगर, रानी गली, मस्तराम गली, मुखिया गली, दुर्गानगर, कमलदास कुटिया, कैलाश गली व पावन धाम मार्ग में जल भराव की विकट स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। 
पार्षद विनित जौली व विदित शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्षाकाल के चार माह में यह क्षेत्र डूब क्षेत्र बना हुआ रहता है तथा लगभग छह फीट पानी यहां सड़कों पर होता है। ऐसे में यहां रिटेनिंग वॉल का निर्माण होना क्षेत्रवासियों के लिए अव्यवहारिक व दुर्घटना को निमंत्रण देना जैसा साबित होगा। रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर पर हाइवे का निर्माण किया जाना जनहित में आवश्यक है।
व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा व सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि रिटेनिंग वॉल के निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों दुकानदारों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। क्षेत्रीय व्यापारियों के हितों की रक्षा हेतु रिटेनिंग वॉल के निर्माण पर रोक लगना जरूरी है। 
श्री जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत महेश पुरी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को रिटेनिंग वॉल का निर्माण तुरन्त रूकवाना चाहिए। 
प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने तुरन्त एनएचएआई के डायरेक्टर वैभव मित्तल से दूरभाष पर वार्ता कर रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य को स्थगित कर पिलर पर हाइवे के निर्माण करने के निर्देश दिये।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में वर्षाकाल के दौरान विपुल जलराशि एकत्रित हो जाती है जिसका आंकलन आप लोगों द्वारा सही ढंग से नहीं किया गया है। श्री कौशिक ने कहा कि क्षेत्रवासियों के हितों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अपने कार्यालय में एनएचएआई के शीर्ष अधिकारियों को बुलवाकर पिलर पर हाईवे निर्माण हेतु निर्देशित करेंगे।  
इस मौके पर पार्षद विनित जौली, विदित शर्मा, डॉ. श्यामलाल पुरी, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, मृदुल कौशिक, सूर्यकान्त शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, अमित गुप्ता, हंसराज आहूजा, रूपेश शर्मा, आशू आहूजा, बागेश्वर पाण्डे, प्रेम राणा, मोहनचन्द पुनेठा, गौरव सचदेवा, स्थानीय व्यापारी अमरपाल प्रजापति, ठाकुर ओमप्रकाश, रमाकान्त शर्मा, भागीरथ प्रजापति, विजय पाल, अभिषेक गोस्वामी, अंकित प्रजापति, मीरा गिरि, अनिता अग्रवाल, कमलेश शर्मा, अनिता शर्मा, शिमला पाल, शरदा प्रजापति, कुसुम प्रजापति, बबीता, मुन्नी देवी, विमला देवी, मंजू पाल, मिथलेश शर्मा, अनुराधा, गायत्री प्रजापति, दर्शना, निशा यादव, गीता यादव, श्रद्धा अग्रवाल, मीरा, सुुमित्रा निषाद, ब्रजवाला गोस्वामी, मंजू निषाद, बीना राणा, दीप माला, संतोष, रामरती, नेहा वधवा, रेनू, सुधा डोलिया, लक्ष्मी, मीना पाल, सुनीता गिरि, अनिता पाल, विक्की राणा, आशु प्रजापति, रामकुमार पाल, संजय पाल, अम्बूराम प्रजापति, कन्नू रावत, गौरव प्रजापति, शंकर, अस्मित पाल, शस्मित पाल, प्रशांत पाल, सुनील, सुनीता, राजन निषाद, मदन निषाद, ओमप्रकाश पाल, शिमला पाल, प्रिंस, संजू पाल, विक्की पाल, सूरज, आकाश, महावीर, अमरपाल प्रजापति, राकेश चौहान, विरेन्द्र चौहान, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, देवन्द्र चौहान, सुमित चौहान, मुकेश, नितिन धीमान, गगन, आयुष पाल, गगन बहादुर, यश पाल, सत्यम प्रजापति, विजेन्द्र पाल, तुषार पाल, छोटू पाल, राजकुमार पाल, अंकित राणा, अमित राणा, गौरव निषाद, सोनू गिरि, सुनील सैनी, शुभम होल्कर, विनित पाल, नरेश ठेकेदार, उमेश भारद्वाज, नीरज शर्मा, आशु आहूजा, दीपू रावत, दीपू तोमर, लक्की, रवि कुमार, शेखर, सोनू, सुखेन्द्र तोमर, जनेश्वर त्यागी, रामदयाल यादव, मांधाता गिरि, विशाल गुप्ता, प्रमोद रावत समेत सैकड़ों क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने एकत्र होकर रिटेनिंग वॉल के स्थान पर पिलर निर्माण की मांग शहरी विकास मंत्री के समक्ष उठायी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

रामनिवास आश्रम में मनाया गया गुरूजन स्मृति दिवस समारोह

गुरुजनों की विरासत को महंत दिनेश दास कर रहे हैं समृद्ध-- मदन कौशिक  रामनिवास आश्रम में मनाया गया गुरुजन स्मृति दिवस समारोह  हरिद्वार 17 नंबर...