जनता की राय (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
खानपुर विधानसभा क्षेत्र लंढौरा मंडल के अधिकांश इलाके जल निकासी की समस्या विगत 30 सालों से जूझ रहे हैं l प्रत्येक इलेक्शन चाहे वह विधायक का हो या सांसद का, इस बात का आश्वासन दिया जाता है कि इस बार इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा और क्षेत्र को इस संकट से निजात मिलेगीl इन क्षेत्रों में बहुत बुरी तरह पीड़ित इलाके ग्राम पंचायत ढंडेरा एवं मोहनपुरा मोहम्मदपुर के निकटवर्ती इलाके हैl प्रत्येक वर्ष अनेक बीमारियां जलभराव के कारण इस क्षेत्र के लोगों को प्रताड़ित करती हैं l जिससे उनको जन और धन दोनों का नुकसान होता है l आज से लगभग 3 महीने पहले प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्य मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने रुड़की में नेहरू स्टेडियम में क्षेत्र की जलभराव की समस्या के समाधान के लिए अति शीघ्र कार्य करने का आश्वासन दिया l जिससे इस क्षेत्र की जनता में खुशी की एक लहर जागीl आज प्रत्येक व्यक्ति की जुबां पर यह बात है कि कार्य कब शुरू होगा l परंतु जैसे-जैसे समय बीता जा रहा है जनता में आक्रोश की भावना उग्र रूप लेती जा रही है lआज स्थिति यह है कि यदि अति शीघ्र भारतीय जनता पार्टी जो कि इस समय सत्तारूढ़ दल है , ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया तो आगामी चुनाव में उसको इस क्षेत्र से मुंह की खानी पड़ेगी l क्योंकि अधिकांश लोगों जो कि भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ वोटर हैं ,ने चुनाव का बहिष्कार करने या सत्तारूढ़ पार्टी के विपक्ष में वोट डालने का मन बना लिया हैl यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं ने या तो अपने सामाजिक परिवेश से दूरियां बना ली हैं या अपने राजनीतिक जीवन को समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी से दूरियां बना ली हैं l जिसके लिए मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं की अनदेखी किया जाना हैl इस क्षेत्र में यह बात निश्चित है कि निर्माण कार्य चाहे वह सांसद या विधायक की तरफ से हो वह उनके स्वयं के निर्णय पर आधारित है उसमें पार्टी को जिताने वाले कार्यकर्ता की भागीदारी ना के बराबर होती है इसका एक उदाहरण हाल ही में हुए रुड़की नगर निगम में मेयर के चुनाव है l भारतीय जनता पार्टी के लिए अति आवश्यक है कि वह अपने आने वाले समय में अपने कार्यकर्ताओं की भागीदारी निश्चित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाएं तथा क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य की गति को बढ़ाएं l यहां यह बात स्पष्ट रूप से समझ लेनी चाहिए कि केंद्र द्वारा चलाई गई जा रही विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं सुचारू रूप से चल रही है परंतु राज्य सरकार द्वारा जमीनी स्तर पर जो छोटे-छोटे कार्य होने हैं या जरूरी निर्णय लिए जाने हैं, उनमें गति नजर नहीं आ रही हैl
No comments:
Post a Comment