कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नयी कार्यकारिणी से किया परिचय
हरिद्वार 7मार्च (गगन नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जनता पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार पर नवगठित जिला कार्यकारिणी एवं जिले के नवगठित मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय सतपाल महाराज जी( वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार एवं जनपद प्रभारी मंत्री) ने सभी कार्यकर्ताओं का परिचय लिया एवं मंडल अध्यक्षों से उनके क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आने वाली समस्याओं को जाना तथा मौके पर आने वाली विभिन्न समस्याओं को फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देशित किया एवं जनपद से आए हुए कार्यकर्ताओं की विभिन्न विभिन्न समस्याओं का गहराई से आकलन करते हुए कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान होने का विश्वास दिलाया तथा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि वह सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय एवं योजनाओं को बूथ स्तर तक जाकर जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें अगर कहीं कोई समस्या आती है तो उसके लिए आप कभी भी हमसे संपर्क कर सकते हैं ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया तथा इस समय देश में चल रहे करोना जैसी घातक बीमारी के बारे में बताते हुए स्वच्छता अपनाने पर विशेष जोर दिया तथा बताया कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वच्छता अभियान बहुत व्यापक स्तर पर हमारे देश में चल रहा है जिसका कि हम सभी कार्यकर्ताओं को अनुसरण करते हुए इसे अपनाना चाहिए और व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी हमें विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे कि हम इस तरह की होने वाली बीमारियों से बच सकें तथा प्रभारी मंत्री होने के नाते आए हुए सभी कार्यकर्ताओं से आने वाले कुंभ मेला के दौरान सुझाव मांगे गए उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से कुंभ मेला क्षेत्र को विस्तारीकरण के लिए रुड़की क्षेत्र को जोड़ने के लिए भी प्रयासरत हैं उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना होमस्टे के बारे में सभी को जागरूक करें और बताया कि हम किस प्रकार से आने वाले लोगों को सहयोग दे सकते हैं जिसमें हमें आजीविका के रूप में भी सहयोग मिलता रहेगा उन्होंने बताया कि सरकार यह विचार कर रही है कि आने वाले कुंभ एवं विभिन्न मेलों को देखते हुए हरिद्वार में भी एक हवाई पट्टी का निर्माण हो ऐसा सरकार विचार कर रही है इस अवसर पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को मनोयोग से पार्टी में अपना पूर्ण सहयोग देने का आवाहन किया एवं आने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक जाकर तैयारी करने को कहा इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी विकास तिवारी अनिल अरोड़ा संदीप गोयल देशपाल रोड अंकित आर्य मनोज पवार श्रीमती प्रवेश प्रिया आशु चौधरी अनामिका शर्मा विजय कुमार सतीश सैनी मोहित वर्मा लव शर्मा रोहित साहू नरेश शर्मा सुनील सैनी रजनी वर्मा मनु रावत रेनू शर्मा राजबाला सैनी सुशांत पाल सुनील प्रजापति नागेंद्र राणा विक्रम भुल्लर सतविंदर सरमोर सिंह सुभाष सैनी मयंक गुप्ता आशुतोष चक्रपाणि अमरीश शर्मा अमरीश सैनी प्रशांत पोसवाल मिशन कश्यप अंकित कपूर विकास पाल विकास कुमार आलोक द्विवेदी जितेंद्र सैनी चमन चौहान संजय त्यागी मनोज वर्मा संदीप कुमार धर्मेंद्र चौहान ममता चौहान रेनू त्यागी अनिल मिश्रा एवं मंडल के महामंत्री आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment