रूडकी में कुमाँऊनी होली की धूम (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी)
होली का पर्व उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर अपनी मान मर्यादाओं एवं रीति-रिवाजों के अनुसार अलग अलग तरीके से मनाया जाता है lपर्वतीय मूल के लोगों द्वारा इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाता हैl पिछले कई दिनों से रुड़की के अशोकनगर, शिवाजी कॉलोनी , भारत कॉलोनी, आदर्श नगर एवं नंदा कॉलोनी में स्त्रियों द्वारा दिन में घरों में होली की बैठकों का आयोजन किया जाता है l पुरुषों द्वारा रात्रि में होली गायन का कार्यक्रम किया जाता है l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुमाऊं संस्कृति विकास मंडल रुड़की द्वारा क्षेत्र में विभिन्न लोगों के घरों में बैठक का आयोजन करके आपसी प्रेम एवं सहयोग को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है l इससे एक और तो अपनी संस्कृति का ज्ञान अपने आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद मिलती है साथ ही साथ समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा भी एक दूसरे के रीति-रिवाजों को समझने का अवसर मिलता है l इसी कड़ी में आज आदर्श शिवाजी नगर में भट्ट जी के यहां बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सभी गणमान्य अधिकारी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा जीवन से किस प्रकार स्ट्रेस को निकालकर खुशी पूर्ण माहौल में जिया जाए इस दिशा में कदम उठाया l इस अवसर पर श्रीमती गायत्री बुगला गीता पुजारा श्रीमती गंगा भट्ट सीमा बिष्ट रेखा जोशी बबीता जोशी जानकी कथायत खीमा देवी चंपा मेहरा जानकी बोरा मीरा देवी सरोजिनी मेहता जूना कार्की एवं समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
No comments:
Post a Comment