माता-पिता की सेवा व नव दुर्गा की आराधना से होगा कोरोना वायरस का नाश : भक्त दुर्गादास
नवरात्रों में प्रधानमंत्री का लाक डाउन फैसला देशहित में
हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की महामारी से जहां समूचा विश्व पीड़ित है तो वहीं भारत भी इस पीड़ा से अछूता नहीं है ऐसे में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लॉक डाउन करने का फैसला देशहित में बड़ा ही सराहनीय कदम जिससे लाखों लोगों की जान बच गई है। लॉक डाउन व मां नव दुर्गा की पूजापाठ ओर माता पिता की सेवा हमे इस महामारी से बचाएगा। उक्त उद्गार वह तो हरिद्वार की प्रख्यात संस्था सिद्ध पीठ गुफा श्री वैष्णो देवी लाल माता मंदिर भूपतवाला के प्रबंधक भक्त दुर्गादास ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की से प्रशंसा करता हूँ मैं क्या पूरा देश उनके इस फैसले का आदर करता है। इन दिनों जगत जननी माँ दुर्गा के नवरात्र भी चल रहे है। पहली बार ऐसा हुआ होगा जब पूरे देश में लाक डाउन के कारण मंदिरों के दरवाज़े बंद है। इसे माँ शेरांवाली का सन्देश ही समझना चाहिए क़ि हमें सबसे पहले अपने घर में अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिये। प्रकृति आज हमसे नाराज है हम अपने माता पिता का साथ छोड़कर अलग अलग जीवन जी रहे थे, माता रानी ने ये जो समय हमें दिया है इस समय का सदुपयोग करे और अपने परिवार और खास तौर पर घर पर जो माँ है उसको पूजे। भकत दुर्गादास ने कहा कि माँ दुर्गा कभी ये नहीं चाहती की उन्हें खुश करने क लिये कीमती भेंट चड़ाई जाए। माँ तो हमेशा अपने भक्तो के दिल में रहना चाहती है। आज बहुत से गरीब और भूखे प्यासे इस महामारी की वजह से बेघर हो गए है जो सक्षम है उनकी मदद करने आगे आये। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि घर पर अपनी माँ की सेवा पहले करे क्योकि जिसने माता पिता की सेवा कर ली उसे कभी कोई बीमारी नही लगती। हमारे शास्त्रों में भी यही लिखा है इसलिये ईश्वर की तरफ से यह अवसर जो मिला है उसका पूरा सम्मान करें। माता पिता की सेवा करने से ही कष्टों से दूरी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment