महायज्ञ


*गुरुकुल को कु-दृष्टि से बचाने के लिए अनिश्चिकालीन महायज्ञ शुरु*
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में विश्वशांति एवं पर्यावरण शुद्धि हेतु चतुर्वेद पारायण महायज्ञ प्रारंभ हो गया है । जिसमें यज्ञ के ब्रह्मा स्वामी विश्वानंद सरस्वती एवं स्वामी सुचेतनानंद जी सरस्वती रहे। 
गुरुकुल बचाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता स्वामी सुचेतनानंद जी सरस्वती ने बताया कि यह चतुर्वेद पारायण महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक और सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक गुरुकुल महाविद्यालय की यज्ञशाला में किया जा रहा है । जिसमें आर्य जगत के विद्वानों सन्यासियों के साथ नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग भी यजमान रहे। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ अनिश्चितकाल अर्थात जब तक चलेगा जब तक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बर्खास्ती और उनकी सीबीआई जांच नहीं होती।साथ ही छात्रवृति घोटालेबाज अनिल गोयल की गिरफ़्तारी नहीं होती । उन्होंने नगर की जनता से आहवाहन करते हुए कहा कि इस चारों वेदों के यज्ञ में आहुति देकर अपने जीवन को धन्य बनाएं। यज्ञ की सफलता के लिए  सभी आमंत्रित हैं।
महायज्ञ में मुख्य यज्ञमान  रीमा गुप्ता प्रवेश गुप्ता, अजय सिंह, ऋतु सिंह, दीपक चतुर्वेदी,श्वेता चतुर्वेदी रहे। 
जबकि जगत मुनि,राममुनि, मेघपाल चौहान,विर्जेन्द्र चौहान,ऋषीपाल, बलवंत सिंह मुख्य अधिष्ठाता, करण सिंह, अंकित आर्य एडवोकेट, आशीष,स्वामी अग्निवेश कानपुर, वीर  प्रभाकर शास्त्री पुरोहित ,नितिन चौहान,अंकित चौहान,सोम मुनि, नीरा आर्या, भवर मुनि, अमृतानंद सरस्वती,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार 9 नवम्बर  भारत की  प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई, मुख्य अतिथि ...