मंगलमय परिवार का सामूहिक यज्ञ हवन 9मार्च

मंगलमय परिवार का मंगलमय आयोजन सोमवार को गौतम फार्म हाऊस में 


हरिद्वार, 7 मार्च मंगलमय परिवार हरिद्वार के द्वारा फाल्गुन पूर्णिमा (होली) के पावन पर्व पर परिवारों की सुख, समृद्धि एवं शान्ति हेतु सामूहिक हवन कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध श्रीरामकथा वाचक पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण जी, महामंत्री पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के पावन सांनिध्य में स्थानीय बैंकट हॉल गौतम फार्म में सोमवार 9 मार्च को प्रात: 8 से 10 बजे तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में संयोजक मण्डल की बैठक कार्यक्रम स्थल पर हुई।
   कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम को परिवार के सभी सदस्यों को मिलकर एवं आपसी सहयोग से भव्य व सफल बनाना है। इस मौके पर विमल कुमार, डॉ. विनोद आर्य, डॉॅ. जितेन्द्र सिंह, बृजभूषण विद्यार्थी, अनिल गुप्ता, सारिका शर्मा, संगीता गुप्ता, संदीप कपूर, पं. बालकृष्ण शास्त्री, डॉ. अश्विनी चौहान, रविन्द्र सिंघल, विन्दिया गोस्वामी, निशान्त कौशिक, आशीष शुक्ला,रामचन्द्र पाण्डेय,राजकुमार शर्मा, नरेश मनचन्दा, अशोक अग्रवाल, अन्जु जोशी, सोहनवीर राणा, सुदीप वनर्जी, संजय चौहान, सुशांत पाल, हरीश कुमार, हिमांशु चोपडा, जतिन हाण्डा, ताराचन्द विरमानी, ललित मिश्रा  सहित मंगलमय परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना  हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन ने...