मनुष्य की प्रवृत्ति पर प्रकृति की विजय

*अद्भुत!* 


प्रकृति ने किया उपचार


राष्ट्रों की सीमाएं टूट गईं। युद्ध के नगाड़े थम गये, आतंकी बंदूकें खामोश हैं; अमीर-गरीब का भेद मिट गया। आलिंगन, चुम्बन का स्थान; *मर्यादित आचरण* ने ले लिया। क्लब, स्टेडियम, पब, मॉल, होटल, बाज़ार के ऊपर *अस्पताल* की महत्ता स्थापित हो गई। *अर्थशास्त्र* के ऊपर *चिकित्साशास्त्र* स्थापित हो गया। एक सुई, एक थर्मामीटर; गन, मिसाइल टैंक से अधिक महत्वपूर्ण हो गया। मंदिर बंद, चर्च बंद ,दरगाह, मस्जिद बंद! हृदय में विराजमान प्रभु को पूजा जा रहा है। *धर्म* पर *अध्यात्म* स्थापित हो गया। भीड़ में खोया आदमी, परिवार में लौट आया। 
सिर्फ एक वायरस...
हाँ, *प्रकृति* ने मनुष्य की प्रवृत्ति* पर विजय प्राप्त कर ली है। 


🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻


No comments:

Post a Comment