मित्र पुलिस

कोरोना वायरस लाक डाउन के दौरान खड़खड़ी पुलिस विभाग निभा रहा है मानवीय धर्म
प्रमोद गिरि


हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की खड़खड़ी पुलिस चौकी जहां लॉक डाउन का पालन बड़ी सूझबूझ और सतर्कता से करा रही है तो वहीं दूसरी ओर खड़खड़ी पुलिस गरीब बेसहारा लोगों के लिए क्षेत्र के सम्मानित लोगों से आग्रह कर उनके लिए भोजन की व्यवस्था शुरू कर रही है। खड़खड़ी पुलिस- पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी बयां कर रही है ।पुलिस चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश ने बताया कि पुलिस से पहले हम मानव भी है हमें पुलिस प्रशिक्षण के दौरान सब कुछ सिखाया जाता है जिससे मानव जाति की हानि व समाज में अपराध ना हो यदि हम इन भूखे प्यासे लोगों को नहीं देखेंगे तो यह लोग अपने पेट की भूख मिटाने के लिए ना सोचते हुए भी कोई गलत कदम उठा सकते हैं इसलिए हमने लोगों से इन बेसहारा लोगों के भोजन की मदद के लिए आग्रह किया। जिस पर क्षेत्र के लोगों ने इस कदम की सराहना की है। खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि हमें जहां सरकार ने लोगों को उनके घरों में सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं दूसरी ओर हमने मानव होने का धर्म निभाते हुए बेसहारा मजलूम लोगों को दो वक्त की रोटी  मोहिया कराने का काम मां गंगा जी की प्रेरणा से किया है ।इस कदम से हम लोगों की भूख भी मिटा रहे हैं और उनको अपराध करने से भी रोक रहे हैं साथ ही साथ लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में अधिकतर लोग घाटों पर फड़ लगाकर व भिक्षावृत्ति करके लोग अपना पेट भरते है।ऐसे लोगों को पिछले कई दिनों से भूखा प्यासा देखकर सभी पुलिसकर्मियों को बहुत कष्ट हुआ तो हम सभी ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से मिलकर भूखे प्यासे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का आग्रह किया तो लोगो ने अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए कहा ।हम बेसहारा गरीब मजलूम लोगों को अपनी पुलिस ड्यूटी के दौरान लोगो को भोजन भी सोशल डिस्टेंस रखते हुए मोहिया करा रहे हैं।इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के लोगों ने अपना अपना सहयोग भी किया है जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। शासन प्रशासन का काम जहां एक और कोरोना वायरस से लोगों को बचाने का है तो वहीं दूसरी ओर लोग भूखे पेट ना मर जाए उसके लिए भी मुहिम शासन प्रशासन ने जारी कर रखी है जिसमें कुछ सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर काम कर रही हैं । बताते चलें खड़खड़ी पुलिस कर्मी सोशल डिस्टेंस रखते हुए जान गरीब लोगों को भोजन मुहैया करा रहे हैं तो वही पुलिस ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment