मोदी जी जनता के साथ

आपातकाल में मोदी जी ने खोला सरकारी खजाने का मुँह


प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना के दुष्प्रभावों से लड़ने के लिए 1 लाख 70 हजार करोड़ करोड़ की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना--
1--उज्जवला गैस लाभार्थी महिलाओं को अगले 3 महीने तक फ्री गैस सिलेंडर एवं 500 महीना उनके खाते में
2-- करोड़ों की संख्या में पंजीकृत संनिर्माणकार - बिल्डिंग,कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को 31 हजार करोड़ रुपए के भारत सरकार के फंड से प्रत्येक प्रदेश सरकार  द्वारा मदद की जाएगी
3-- डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड (जिला खनिज न्यास फाउंडेशन)से कोरोना के उपचार ,रोकथाम, टेस्टिंग एवं उपकरण आदि के लिए प्रावधान किया गया
4-- प्रत्येक माह मिलने वाले राशन के अतिरिक्त पांच किलो गेहूं या चावल प्रति व्यक्ति एवं 1 किलो दाल प्रति परिवार कार्ड अगले 3 माह तक प्रत्येक माह पीडीएस प्रणाली से मुफ्त वितरण किया जाएगा
5--डॉक्टर ,नर्सेस पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन ,स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी कर्मचारी,आशा कार्यकत्री ,सफाई कर्मी, का इंश्योरेंस रु 50 लाख का केंद्र सरकार करेगी
6--मातृशक्ति हेतु 20 करोड़ महिला जनधन योजना खाता धारकों को ₹500 प्रत्येक माह अगले 3 माह तक लगातार दिए जाएंगे 
7-- मनरेगा में ₹182 दिहाड़ी बढ़ाकर ₹202 प्रतिदिन कर दी गई | 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा |
8-- साठ वर्ष से ऊपर गरीब महिला अथवा पुरुष, गरीब विधवा,दिव्यांगजन जिनकी संख्या लगभग तीन करोड़ है इनको ₹1000 अगले 3 माह में दो किस्तों में दिए जाएंगे
9-प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 8 करोड़ 70 लाख किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में ₹2000 की किस्त अन्नदाता के सम्मान में डाल दी जाएगी


No comments:

Post a Comment