- दिल्ली से हजारों लोगों का पलायन कोई साजिश तो नहीं
#केजरीवाल की #दिल्ली #सरकार ने #बिजली #पानी #काटकर #अफवाह #फैलाकर #खदेड़ा #यूपी #बिहार के #गरीब #मजदूरों को...
यही केजरीवाल कल दिन में मीडिया के समक्ष दिल्ली में 4 लाख लोगों को खाना खिलाने की बात कर रहा था, और रात में इसी केजरीवाल ने योजनाबद्ध तरीके से बिजली पानी के कनेक्शन काटकर बकायदा एनाउंसमेंट कर अफवाहों द्वारा गरीबों को भेड़ बकरियों की तरह यूपी बोर्डर तक खदेड़ दिया,
सोचिये दिल्ली के सभी स्कूल खाली पड़े हैं वहां निर्धन निराश्रितों को आसरा दिया जा सकता था परंतु यहां तो दिल्ली सरकार ने राक्षसी प्रवृत्ति का प्रदर्शन करते हुए बिजली पानी काटकर अफवाह फैला कर गरीबों को ही दिल्ली से बाहर खदेड़ दिया, यह तक नहीं सोचा कि ऐसा करने से इन गरीबों में कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा और इतनी बड़ी संख्या में इनको एक साथ बाहर निकालने से लोगों में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड तक होने की खतरनाक संभावना पैदा हो जाएगी,
मैं ऐसे ही केजरीवाल को भारतीय राजनीति के इतिहास का सबसे कमीना काइँया और थेथर नहीं कहता हूं, इस जैसा संवेदनहीन नीच नेता न हुआ है न कभी होगा, भूतो न भविष्यति:।
वह तो भला हो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कि उन्होंने तत्काल तत्परता दिखाते हुए रातों रात 1000 से अधिक बसों की व्यवस्था कर उन गरीबों को भोजन पानी करवाकर उनके घरों तक सकुशल पहुंचाने की व्यवस्था कर दी।
No comments:
Post a Comment